CUET-UG 2024: क्या दोबारा परीक्षा के बाद ही जारी होगा रिजल्ट और आंसर की? जानें NTA ने क्या कहा
CUET-UG Answer key and Result Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को उन 1,000 छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 के पुन: परीक्षा के शेड्यूल क
CUET-UG Answer key and Result Updates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 19 जुलाई को सीयूईटी यूजी के 1000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। बता दें, एनटीए ने 7 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। जिसके बाद घोषणा की थी कि यदि छात्रों द्वारा परीक्षा के संचालन के बारे में कोई शिकायत उठाई गई और वो सही पाई गई तो 15 से 19 जुलाई के बीच सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित करेगा। अब सवाल ये है कि क्या CUET के रिजल्ट 19 जुलाई के बाद जारी होंगे?
एनटीए द्वारा इस साल परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए ने 7 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और 9 जुलाई तक इसके खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी थी। वहीं परीक्षा के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, फाइनल आंसर की 30 जून को जारी की जानी थी, लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं हुई है।
आंसर की जारी होने में देरी से हजारों छात्र नाराज हो गए, जो परिणाम का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि शीर्ष यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुशन प्रोग्रा में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर की जरूरत है। ऐसे में छात्रों ने परीक्षण एजेंसी पर ढिलाई और अक्षमता का आरोप लगाया है। वहीं कई छात्र परेशान होकर प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं।
जानें- आंसर की और रिजल्ट पर NTA ने क्या कहा?
फाइनल आंसर की और परिणाम जारी करने पर बढ़ती चिंता को संबोधित करते हुए, एनटीए ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, "आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन 7 से 9 जुलाई तक आमंत्रित किए गए थे। ऑनलाइन प्राप्त सभी चुनौतियों को संबंधित विषय विशेषज्ञों को दिखाया गया था। फीडबैक के आधार पर विषय विशेषज्ञों से, फाइनल आंसर की तैयार की जा रही है और जल्द ही सीयूईटी (यूजी) - 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी"
इसी के साथ कहा गया है, कि जिन छात्रों को दोबारा परीक्षा आयोजित की जानी है, उनके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। संबंधित उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ से ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।