Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG 2022: NTA issues IMP notice to students requesting to change exam date

CUET UG 2022: सीयूईटी, सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में डेट एक, NTA ने जारी किया IMP नोटिस

CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 अगस्त से शुरू हो रही 6वें फेज की सीयूईटी (UG) परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। यहां देखिए सीयूईटी को लेकर एनटीए का नया न

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Aug 2022 09:05 AM
share Share
Follow Us on

CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 अगस्त से शुरू हो रही 6वें फेज की सीयूईटी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। एनटीए छात्रों की समस्या समाधान को लेकर एक ई-मेल आईडी जारी की है। एनटीए ने बताया  कि कुछ छात्रों ने आग्रह किया है उनकी परीक्षा 23 अगस्त को प्रस्तावित है जबकि 23 अगस्त को सीबीएसई  की कम्पार्टमेंट परीक्षा होनी है। ऐसे में सीयूईटी और सीबीएसई की परीक्षाएं क्लैश कर रही हैं। एनटीए ने ऐसे आग्रहों पर प्रमुखता से ध्यान देने की बात कही है।

एनटीए के अनुसार, जिन छात्रों की सीयूईटी परीक्षा किसी दूसरी परीक्षा से टकरा रही है वे अपनी बात समस्या निदान ईमेल आईडी- cuetug-dateclash@nta.ac.in पर मेल  कर सकते हैं।

ऐसे छात्र ईमेल करते वक्त अपना अप्लीकेशन नंबर जरूर लिखें। परीक्षा डेट बदलने के लिए रिक्वेस्ट करने वाले छात्रों को परीक्षा नई डेट के बारे में उनके एडमिट कार्ड के जरिए सूचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस संबंध में पब्लिक नोटिस भी प्रकाशित किया जाएगा।

आपको बता दें  कि 6वें चरण की सीयूईटी परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त 2022 को होने को प्रस्तावित है। इस परीक्षा में देशभर के करीब दो लाख छात्र भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन 259 शहरों के 489 परीक्षा केंद्रों में किया जाना है। देश के बार 10 शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। आगे देखिए ऑफिशियल नोटिस-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें