CUET: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण
Allahabad University: सीयूईटी रिजल्ट आने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय को अब सीयूईटी का रिजल्ट मिलने का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो एनटीए एक सप्ताह में विश्वविद्यालयों को रिजल्ट भेजेगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। इविवि को अब सीयूईटी का रिजल्ट मिलने का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो एनटीए एक सप्ताह में विश्वविद्यालयों को रिजल्ट भेजेगा। अगस्त के प्रथम सप्ताह से पंजीकरण का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसमें छात्र कोर्स का चयन करेंगे और पंजीकरण शुल्क जमा करेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमवार मेरिट तैयार करेगा। फिर कटऑफ जारी कर समर्थ पोर्टल के जरिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल पंद्रह अगस्त के बाद ही इविवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाने की संभावना है।
इविवि एवं कॉलेजों में दाखिले के लिए छह जुलाई से प्रथम चरण का पंजीकरण शुरू है। अंतिम तिथि 30 जुलाई है। द्वितीय चरण का पंजीकरण अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू करने की संभावना है। इसमें छात्र इस चरण में कोर्स का चयन करेंगे और प्रत्येक पाठ्यक्रम का पंजीकरण शुल्क जमा करेंगे।
रविवार शाम तक स्नातक के 16 प्रकार के प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 45,748 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है। बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य पाठ्यक्रमों के तकरीबन 17 हजार सीटों पर सीयूईटी के जरिए प्रवेश होगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने कहा कि एनटीए से रिजल्ट मिलने के बाद ही कोर्सवार मेरिट तैयार की जाएगी। फिर इसके बाद ही प्रवेश शुरू हो सकता है।
पत्र लिखकर कॉमर्स में शोध की सीट बढ़ाने की मांग
इविवि में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2024) के लिए आवेदन 19 जुलाई से शुरू है। रविवार शाम तक 1539 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। वहीं, 640 ने फीस जमा कर अंतिम रूप से फार्म को सब्मिट कर दिया है। उधर छात्र वैभव सिंह ने रविवार को प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोड्ट. जेके पति को पत्र लिखकर कॉमर्स विषय में शोध की सीट बढ़ाने की मांग है।
विश्वविद्यालय की सीयूईटी यूजी प्रवेश की अपनी तैयारी पूरी है। विश्वविद्यालय को एनटीए की ओर से बताया गया है कि वह विश्वविद्यालय को रिजल्ट शीघ्र ही भेजेंगे। जैसे ही विश्वविद्यालय को रिजल्ट मिल जाएगा, विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। - प्रो. जया कपूर, पीआरओ, इविवि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।