CUET स्कोरकार्ड देखकर क्यों चौंक गए लाखों छात्र, NTA ने क्या किया इस बार अलग कि भड़क गए अभ्यर्थी
एनटीए की ओर से रविवार को जारी किए गए सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड ( CUET UG Scorecard 2024) में छात्रों के पर्सेंटाइल गायब हैं। कुछ छात्रों ने पर्सेंटाइल के साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन के न होने की भी बात कही है
CUET scorecard 2024: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर रविवार को छात्र एक बार फिर से भड़क गए। इस बार नीट नहीं बल्कि सीयूईटी यूजी छात्र एनटीए को खरी खोटी सुना रहे हैं। एनटीए की ओर से रविवार को जारी किए गए सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड ( CUET UG Scorecard 2024 ) में छात्रों के पर्सेंटाइल गायब हैं। कुछ छात्रों ने पर्सेंटाइल के साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन के न होने की भी बात कही है। सीयूईटी यूजी अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड में विषयवार प्राप्तांक ही दिए गए हैं। सीयूईटी पर्सेंटाइल वह मार्क्स हैं जो परीक्षा में बाकी अभ्यर्थियों की तुलना में उम्मीदवार के प्रदर्शन को दर्शाता है। सीयूईटी पर्सेंटाइल इस बात का संकेत देते है कि किसी उम्मीदवार ने बाकी प्रतिभागियों की तुलना में कितना अच्छा स्कोर किया है।
इसे लेकर बहुत से विद्यार्थियों एनटीए, यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर भी शिकायत कर रहे हैं। एक छात्रा अनुष्का शर्मा ने कहा कि एनटीए शायद सीयूईटी स्कोर कार्ड में नॉर्मलाइज्ड स्कोर, पर्सेंटाइल व रैंक डालना भूल गया है। ये स्कोर तो हमने पहले ही कैलकुलेट कर लिया था। सौरभ कुमार ने छात्र ने कहा कि हम सीयूईटी परिणाम में अपना पर्सेंटाइल क्यों नहीं देख सकते हैं? केवल अंक दिख रहे हैं। आप क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं ? शुभम नाम के विद्यार्थी ने कहा कि एनटीए ने क्यूट रिजल्ट के साथ पर्सेंटाइल जारी नहीं किया। आखिर उन्हें क्या दिक्कत है! अगर छात्रों को अपना पर्सेंटाइल नहीं पता तो वे यूनिवर्सिटी में आवेदन कैसे करेंगे?
सीयूईटी रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिर्फ 24 घंटे की मोहलत
एनटीए ने कहा है कि अगर किसी भी विद्यार्थी को सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर कोई शिकायत है तो वह 24 घंटे के भीतर उसे दर्ज करा सकता है। विद्यार्थी को अपनी शिकायत एप्लीकेशन नंबर, नाम, विषय कोड/ विषय नाम व परीक्षा की तिथि की डिटेल के साथ rescuetug@nta.ac.in पर ईमेल करनी होगी। रिजल्ट से पहले गुरुवार को एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। एनटीए को आंसर-की पर 9512 आपत्तियां मिली थी जिसमें से 1782 यूनिक थीं। उम्मीदवारों ने ईमेल और पत्र भेजकर भी अपनी कई तरह की आपत्तियां भेजी थीं। इन सभी अनुरोधों को ध्यान में रखकर ही फाइनल आंसर-की व रिजल्ट तैयारी किए गए।
सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के जरिए इस वर्ष डीयू, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जामिया समेत देश की 283 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन होगा। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालय शामिल है। रिजल्ट ना आने के चलते यहां यूजी स्तर के दाखिले लटके हुए थे। अब ये यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर अपनी मेरिट लिस्ट तय करेंगी। इस साल एनटीए ने लगभग 13.48 लाख छात्रों के लिए 15 से 24 मई तक 379 स्थानों पर हाइब्रिड मोड में सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित की थी। 1499790 यूनिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।