CUET-UG Result 2024: एनटीए ने छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया
एनटीए जल्द ही CUET-UG परीक्षा का रिजल्ट रिलीज कर सकती है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा। रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया और मेरिट लिस्ट आएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही CUET-UG परीक्षा 2024 का रिजल्ट रिलीज कर सकती है। एनटीए ने कुछ ही दिनों पहले अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर CUET-UG परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की और ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की थी। ऑब्जेक्शन विंडो भी छात्रों के लिए अब बंद हो चुकी है। CUET-UG परीक्षा का परिणाम एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर चेक करना होगा। एनटीए ने छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे अगर किसी छात्र को कोई भी परेशानी है, तो वो एनटीए को ई-मेल और कॉल कर सकता है।
एनटीए हेल्पलाइन नंबर - 011 - 40759000 या 011 - 69227700
एनटीए ई-मेल- cuet-ug@nta.ac.in
छात्र अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक CUET-UG रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन नंबर, जन्म तारीख और दी गई सिक्युरिटी पिन डालकर लॉग इन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
5. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
6. एडमिशन के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
आप को बता दें कि इस वर्ष 2024 में लगभग 15 लाख छात्रों ने CUET-UG की परीक्षा दी है। NTA ने CUET-UG की परीक्षा देश के विभिन्न सेंटर्स पर 15 मई, 16 मई, 17 मई, 18 मई, 21 मई, 22 मई, 22 मई, 24 मई और 29 मई को आयोजित करायी थी। CUET-UG की परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से भारत में 379 शहर और भारत के बाहर 26 शहरों में आयोजित कराया था।
आपको बता दें कि CUET-UG परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। सही उत्तर देने पर छात्र को 5 अंक और गलत उत्तर देने पर एक अंक कम हो जाएगा। प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर छात्र को कोई भी अंक नहीं दिया जाएगा।
CUET-UG रिजल्ट 2024 के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की सम्भावित कटऑफ-
डीयू में बीए इंग्लिश ओनर्स की कटऑफ 95+ जा सकती है। वहीं बीए इकोनॉमिक्स ओनर्स की कटऑफ 98+ जाने की संभावना है।
CUET-UG रिजल्ट 2024 के बाद बीएचयू (BHU) की सम्भावित कटऑफ-
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बीए इंग्लिश ओनर्स की कटऑफ 170+ जाने की संभावना है, वहीं बी.कॉम ओनर्स की कटऑफ इस वर्ष 220+ जा सकती है।
रिजल्ट आने के बाद CUET-UG में भाग लेने वाली सभी यूनिवर्सिटी अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट बनाएगी और सम्भावित की सभी यूनिवर्सिटी अपनी अलग काउंसलिंग प्रक्रिया करें। ऐसा माना जा रहा है कि एनटीए इस सप्ताह या इसके बाद वाले सप्ताह में CUET-UG परीक्षा 2024 का रिजल्ट रिलीज कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।