Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET Result 2024: NTA cuet ug result Only 24 hours time to register problem 283 universities accept cuet score

CUET Result : सीयूईटी रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिर्फ 24 घंटे की मोहलत, 283 विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला

CUET UG Result 2024: एनटीए ने कहा है कि विद्यार्थी को सीयूईटी परिणाम को लेकर कोई शिकायत है तो वह 24 घंटे के भीतर उसे दर्ज करा सकता है। आपत्ति rescuetug@nta.ac.in पर ईमेल करनी होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

CUET UG Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG, cuetug.ntaonline.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।  एनटीए ने कहा है कि अगर किसी भी विद्यार्थी को सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर कोई शिकायत है तो वह 24 घंटे के भीतर उसे दर्ज करा सकता है। विद्यार्थी को अपनी शिकायत एप्लीकेशन नंबर, नाम, विषय कोड/ विषय नाम व परीक्षा की तिथि की डिटेल के साथ  rescuetug@nta.ac.in पर ईमेल करनी होगी। रिजल्ट से पहले गुरुवार को एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। एनटीए को आंसर-की पर 9512 आपत्तियां मिली थी जिसमें से 1782 यूनिक थीं। उम्मीदवारों ने ईमेल और पत्र भेजकर भी अपनी कई तरह की आपत्तियां भेजी थीं। इन सभी अनुरोधों को ध्यान में रखकर ही फाइनल आंसर-की व रिजल्ट तैयारी किए गए।

सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के जरिए इस वर्ष डीयू, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जामिया समेत देश की 283 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन होगा। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालय शामिल है। रिजल्ट ना आने के चलते यहां यूजी स्तर के दाखिले लटके हुए थे। अब ये यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर अपनी मेरिट लिस्ट तय करेंगी। इस साल एनटीए ने लगभग 13.48 लाख छात्रों के लिए 15 से 24 मई तक 379 स्थानों पर हाइब्रिड मोड में सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित की थी। 1499790 यूनिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। 

ऐसा पहली बार हुआ जब इतने कम समय में सीयूईटी परीक्षा आयोजित की गई। 15 विषयों की परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में और 48 विषयों की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड मोड में हुई। वैसे रिजल्ट 30 जून को जारी होना था। लेकिन इसमें एक माह की देरी हो गई। 

यूनिवर्सिटी अब अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाएगी। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। स्टूडेंट्स कोर्सेज की जो चॉइस व प्रेफरेंस भरेंगे और जो उसका सीयूईटी स्कोर आएगा, यूनिवर्सिटीज उसके आधार पर रैंक लिस्ट जारी करेगी।

काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
सीयूईटी रिजल्ट के बाद काउंसलिंग राउंड शुरू होगा। सीयूईटी काउंसलिंग 2024 में उन्हें जिन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले जाना होगा, वे इस प्रकार हैं- 
सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024
सीयूईटी 2024 का रिजल्ट, स्कोर कार्ड
कक्षा 10 की मार्कशीट
कक्षा 12 की मार्कशीट
स्थानांतरण प्रमाणपत्र
जाति प्रमाण पत्र
आरक्षण श्रेणी प्रमाण पत्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें