Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET Result 2022 know how to get Admissions in Delhi University

CUET Result 2022: जानें- डीयू में एडमिशन लेने के लिए कितने मार्क्स जरूरी? पढ़ें डिटेल्स

CUET का परिणाम घोषित होने के साथ, छात्रों की नजर अब एडमिशन के लिए टॉप कॉलेजों पर है। इस साल, कक्षा 12वीं के मार्क्स से दाखिले की बजाय, टॉप कॉलेज और विश्वविद्यालय CUET स्कोर के माध्यम से छात्रों का न

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 16 Sep 2022 03:13 PM
share Share

CUET का परिणाम घोषित होने के साथ, छात्रों की नजर अब एडमिशन के लिए टॉप कॉलेजों पर है। इस साल, कक्षा 12वीं के मार्क्स से दाखिले की  बजाय,  टॉप कॉलेज और विश्वविद्यालय CUET स्कोर के माध्यम से छात्रों का नामांकन करेंगे। एनटीए ने सीयूईटी परिणाम घोषित होने के समय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को स्कोर भेज दिया है। अब, शैक्षणिक संस्थान प्रत्येक कोर्स में प्रवेश के लिए अपनी योग्यता या कट-ऑफ लिस्ट तैयार करेंगे। ऐसे में छात्रों के लिए टॉप ऑप्शन में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय है।

उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे लोकप्रिय दिल्ली विश्वविद्यालय है जिसे कथित तौर पर 6 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय है जिसमें 80 विभाग हैं। डीयू ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी और सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। डीयू में लगभग 79 कॉलेज हैं, जिनमें हर साल 70,000 से अधिक छात्र साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में प्रवेश लेते हैं।

नतीजे आने से पहले ही छात्रों ने पूछना शुरू कर दिया था कि क्या डीयू में एक सीट के लिए 800 में से 700 अंक पर्याप्त हैं। पिछले साल, 9 कोर्सेज में प्रवेश के लिए न्यूनतम 100 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता थी। बीए पॉलिटिकल साइंस से बीकॉम से बीएससी कंप्यूटर विज्ञान तक, तीसरी लिस्ट तक सभी  स्ट्रीम में कट-ऑफ लगभग 99 प्रतिशत थी।

इस साल सीबीएसई में 100 फीसदी अंकों के बजाय सीयूईटी में पर्सेंटाइल पर विचार किया जाएगा। CUET में 20,000 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए। इसके अलावा, इंग्लिश में सबसे अधिक 8,236 हैं, उसके बाद पॉलिटिकल साइंस  (2,065) और बिजनेस स्टडी (1,669) हैं। बायोलॉजी (1324), इकोनोमिक्स (1188), और साइकोलॉजी (1209)। ये विषय डीयू में भी लोकप्रिय हैं। इस प्रकार, शीर्ष कॉलेजों और विश्वविद्यालय से संबद्ध कोर्सेज में प्रवेश के लिए उच्च कट-ऑफ पर चिंता जताई जा रही है।

इन कारकों ने कई लोगों को विश्वास दिलाया है कि इस साल भी डीयू कट-ऑफ अधिक जा सकता है। विश्वविद्यालय ने अभी तक कट-ऑफ लिस्ट की घोषणा नहीं की है, हालांकि, डीयू को सबसे अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें अधिकांश छात्रों ने वहां पढ़ाई करने के लिए रुचि दिखाई है, वह भी सबसे फेमस कोर्सेज में।

मीडिया से बात करते हुए, डीयू के प्रवेश प्रभारी ने कहा है कि जब तक सभी छात्र अपने सीयूईटी स्कोर और अपनी प्राथमिकताएं जमा नहीं कर लेते, तब तक यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि किसी विशेष कोर्स और कॉलेज के लिए उम्मीदवार की संभावना क्या हो सकती है।

यूजीसी द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, डीयू के बाद, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने भी सीयूसीईटी के तहत सबसे अधिक चुने गए कॉलेजों की लिस्ट में जगह बनाई है, क्योंकि 3.94 लाख छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 2.31 लाख आवेदन किए हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें