Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET PG Result 2023: Know admission process in top universities for PG admission

CUET PG Result 2023: पीजी एडमिशन के लिए जानें टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में करीब 4.9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स को अच्छे से समझ लेना चाहिए कि सीयूईटी पीजी रिजल्ट क

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 July 2023 03:26 PM
share Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में करीब 4.9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स को अच्छे से समझ लेना चाहिए कि सीयूईटी पीजी रिजल्ट के आधार पर अब कोई केंद्रीय मेरिट लिस्ट नहीं है, लेकिन यूनिवर्सिटीज अपने उम्मीदवारों और उनके एनटीए स्कोर को लेकर अपनी लिस्ट निकाल सकती हैं। अधिकतर केंद्रीय यूनिवर्सिटीज, जिन्होंने सीयूीटी पीजी में भाग लिया है, वो 2023-24 के लिए एडमिशन पॉलिसी पहले ही घोषित कर चुकी हैं और कई में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।  इस साल सीयूीटी पीजी परीक्षा 5 से 17 जून और 22 से 30 जून के बीच देश भर के 295 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में आयोजित किया गया था। इस बार 140 से ज्यादा विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी पीजी एग्जाम के आधार पर दे रहे हैं। 

CUET PG- JNU -आपको बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के इस सत्र 202334 के लिए  एमए, एमएससी, एमसीए, एमटेक, पीजी डिप्लोमा और एडवांंस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम सीयूईटी पीजी के जरिए होगा।  jnuee.jnu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। अभी तक पोर्टल शुरू नहीं हुआ है।

CUET PG 2023: जामिया यूनिवर्सिटी सीयूईटी पीजी के जरिए एमएससी डिजास्टर मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट, एमए पर्शियन, एमए संस्कृत, एमए एजुकेशनल प्लानिंग में एडमिशन लेगा। अधिकतर कोर्सेज के लिए उम्मीदवार के बैचलर लेवल पर 50 फीसदी अंक होने चाहिए। उम्मीदवार jmicoe.in पर CUET PG एप्लीकेशन नंबर से आवेदन कर सकेंगे। रैंक लिस्ट CUET 2023 की फाइनल रैंक लिस्ट होगी।

CUET PG 2023: बीएचयू एडमिषन
करीब 50 से अधिक कोर्स BHU पीजी में कराता है। इनमें एडमिशन CUET PG 2023 स्कोर के जरिए होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 जुलाई तो समाप्त हो गया है। पोर्टल bhuonline.in अब पांच दिन के लिए और खोला जाएगा। 

CUET PG: DU एडमिशन 2023
पीजी प्रोग्राम के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी जल्द ही पोर्टल खोलेगी। डीयू के पीजी प्रोग्राम में MSc, MA, MCom, एथ्रोपॉलॉजी,एप्लाइड साइकोलॉजी, अरेबिक, बंगाली, इंग्लिश और हिंदी होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें