Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET DU Admission: The seats for science side courses remained vacant in these colleges of DU

CUET DU Admission 2022: डीयू के इन कॉलेजों में साइंस साइड के कोर्सेज की सीटें रह गईं खाली

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के सीट आवंटन के तीसरे दौर में प्रवेश करने के बावजूद कई विज्ञान पाठ्यक्रमों में सीट खाली हैं, विशेष रूप से साउथ कैंपस और ऑफ-कैंपस कॉलेजों में।

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीWed, 16 Nov 2022 07:58 AM
share Share

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के सीट आवंटन के तीसरे दौर में प्रवेश करने के बावजूद कई विज्ञान पाठ्यक्रमों में सीट खाली हैं, विशेष रूप से साउथ कैंपस और ऑफ-कैंपस कॉलेजों में। कॉलेज प्राचार्यों ने सीटें खाली रहने के लिए प्रवेश प्रक्रिया में देरी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि विज्ञान के छात्रों के पास व्यापक विकल्प हैं, क्योंकि वे कॉमर्स कोर्स भी चुन सकते हैं। कॉलेजों को उम्मीद है कि कुछ सीट तीसरे दौर तक भर जाएंगी। विश्वविद्यालय ने रविवार को सीट आवंटन की तीसरी सूची जारी की और छात्र आवंटित सीट को मंगलवार तक स्वीकार कर सकते हैं।

आवंटन के दूसरे दौर के अंत में, 61,500 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है। तीसरे दौर में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 16,231 सीट आवंटित की गई। सोमवार शाम 7 बजे तक, 9,504 छात्रों ने कॉलेज और उन्हें आवंटित पाठ्यक्रमों को स्वीकार कर लिया है।

दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में, वाणिज्य और कला विभागों में अधिकांश सीट भर गई है। हालांकि, विज्ञान पाठ्यक्रमों में सीट अभी भी दो अंकों में खाली है। प्राचार्य हेमचंद जैन ने बताया कि कॉलेज में 912 स्वीकृत सीट है और अपराह्न तीन बजे तक 748 छात्रों ने शुल्क जमा करके अपना प्रवेश पक्का कर लिया है। जैन ने कहा कि वाणिज्य और कला विभागों में सीट पहले ही भर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें