CUET DU Admission : डीयू में अब भी 9000 सीटें खाली, यूनिवर्सिटी ने खोला मिड एंट्री का दरवाजा
दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीयूईटी के तहत हो रहे दाखिला प्रक्रिया को लचीला बनाते हुए जिन छात्रों ने नामांकन के बाद दाखिला के लिए आवेदन नहीं किया था उनके लिए मिड एंट्री का दरवाजा खोल दिया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय की 60 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला हो चुका है हालांकि अब भी लगभग 9 हजार सीटें खाली हैं। इसमें से अधिकांश सीटें आरक्षित वर्ग में खाली हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आवंटित पाठ्यक्रम के 30,500 से अधिक छात्रों ने अपनी सीटें फ्रीज कर दी हैं, जबकि 23,000 से अधिक उम्मीदवारों ने दूसरी मेरिट सूची के बाद सीटों के उन्नयन का विकल्प चुना है।
वहीं, दूसरी ओर विश्वविद्यालय ने सीयूईटी के तहत हो रहे दाखिला प्रक्रिया को लचीला बनाते हुए जिन छात्रों ने नामांकन के बाद दाखिला के लिए आवेदन नहीं किया था उनके लिए मिड एंट्री का दरवाजा खोल दिया है। सोमवार को एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने इसके माध्यम से आवेदन किया है। सीटें खाली होने पर मेरिट के आधार पर इनका दाखिला होगा।
विश्वविद्यालय ने नए आवेदकों के लिए मध्य प्रवेश के लिए 5 नवंबर से 7 नवंबर तक एक विंडो दी थी। अब तक भर्ती छात्रों की कुल संख्या 61,500 से अधिक हो गई है। डीयू में स्नातक में कुल 70 हजार सीटें हैं। जानकारी के अनुसार सीट आवंटन के दूसरे दौर में डीयू के कॉलेजों में 15,500 से अधिक छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।