Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET DU Admission 2022: Two more days will be available to choose the course-college counseling will start from October 16

CUET DU Admission 2022: कोर्स-कॉलेज चुनने के लिए दो दिन और मिलेंगे, 16 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसिलिंग

CUET DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने छात्रों की मांग और आवेदन फार्म में संशोधन का विकल्प को लेकर लगातार आ रहे ई-मेल के बाद सामान्य सीट आवंटन प्रणाली के तहत दाखिले के लिए आवेदन की तिथ

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSun, 9 Oct 2022 08:19 PM
share Share
Follow Us on

CUET DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने छात्रों की मांग और आवेदन फार्म में संशोधन का विकल्प को लेकर लगातार आ रहे ई-मेल के बाद सामान्य सीट आवंटन प्रणाली के तहत दाखिले के लिए आवेदन की तिथि दो दिन बढ़ाने का फैसला किया है। पहले 10 अक्तूबर तक ही आवेदन प्रक्रिया को खत्म किया जाना था। डीयू के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तक छात्र फार्म में संशोधन कर सकेंगे और यदि किसी ने कोर्स और कॉलेज का चयन नहीं किया है तो उनके पास यह आखिरी मौका होगा। पहली बार डीयू सीयूईटी के तहत अपने यहां सभी स्नातक के कोर्स में दाखिला देने जा रहा है।

16 से शुरू हो सकता है दाखिला :  
डीयू 16 अक्टूबर से अपने यहां स्नातक दाखिला की काउंसलिंग शुरू कर देगा। डीयू पहली बार छात्रों की एक विषयवार सूची निकालेगा, जिससे छात्र जान पाएंगे कि जिस विषय में वे दाखिला लेना चाहते हैं, उसमें वे किस पोजीशन पर हैं। इससे छात्रों को कोर्स और कॉलेज चुनने में सहूलियत होगी। उदाहरण के तौर पर अगर कोई छात्र बीकाम ऑनर्स में श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में दाखिला चाहता है तो उसे यह पहले पता चल जाएगा कि उस विषय में उससे ऊपर कितने छात्र हैं। डीयू की डीन एडमिशन प्रो.हनीत गांधी ने बताया कि सोमवार केा इस बारे में एक शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिसमें सभी जानकारियां होंगी।

एनसीवेब में आवेदन सोमवार तक
डीयू के पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत सोमवार को नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में आवेदन का अंतिम दिन है। बोर्ड के तहत केवल दिल्ली में रहने वाली कामकाजी महिलाओं को दाखिला दिया जाता है। इसमें दाखिला का आधार केवल 12वीं के अंक है। इसमें सीयूईटी के तहत दाखिला नहीं दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें