Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET DU Admission 2022: CSAS round 3 third merit list rescheduled revised schedule tomorrow

डीयू की तीसरी मेरिट का शेड्यूल बदला, आज जारी होगी नई तिथियां, जानें कब मिलेगा मिलेगा खाली सीटों पर एडमिशन

DU UG Merit list 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी मेरिट लिस्ट ( CSAS round 3 ) आज जारी नहीं होगी। यूनिवर्सिटी ने तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने का कार्यक्रम बदल दिया है। कल नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 09:13 AM
share Share
Follow Us on

DU UG Merit list 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी मेरिट लिस्ट ( CSAS round 3 ) आज जारी नहीं होगी। यूनिवर्सिटी ने तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने का कार्यक्रम बदल दिया है। कल नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। नया शेड्यूल admission.uod.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। डीयू के कई कॉलेजों में अब भी कई कोर्सेज की सीटें खाली हैं। तीसरी लिस्ट में काफी हद तक सीटें भरने की उम्मीद जताई जा रही है। जिन स्टूडेंट्स को थर्ड लिस्ट में सीट अलॉट होगी, उन्हें अपनी सीट स्वीकारनी होगी। इसके बाद कॉलेज डॉक्यूमेंट चेक करके सीट अप्रूव करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय में 23,000 से अधिक उम्मीदवारों ने दूसरी मेरिट सूची के बाद सीटों के अपग्रेड का विकल्प चुना। डीयू मिड एंट्री के जरिए 1008 रजिस्ट्रेशन किए गए।  30,662 छात्रों ने अपनी सीटें फ्रीज कर दीं। 
जो उम्मीदवार CSAS फेज वन में आवेदन नहीं कर सके थे या फिर फेज 2 पूरा नहीं कर सके थे, उन्हें राउंड तीन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। 

थर्ड सीट अलॉटमेंट के बाद कॉलेजों में कोई और खाली सीटें होने की स्थिति में विश्वविद्यालय अंतिम स्पॉट आवंटन दौर आयोजित करेगा। जिन छात्रों को अभी तक सीट आवंटित नहीं हुई है, वे स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं। डीयू खाली सीटों पर एडमिशन के लिए पहला स्पॉट अलोकेशन राउंड 17 नवंबर को कराएगा। उम्मीदवार स्पॉट अलोकेशन के लिए du.ac.in पर 18 व 19 नवंबर को आवेदन कर सकेंगे। 

DU Third Merit List 2022: कैसे करें चेक
– डीयू की तीसरी मेरिट लिस्ट को चेक करने के लिए सीएसएएस की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं।
– सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
– अब उम्मीदवार कैंडिडेट पोर्टल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
– इसके बाद सीट आवंटन चेक करें और इसे सेव करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें