Hindi Newsकरियर न्यूज़CTU Recruitment 2023: Recruitment of 177 bus conductors and bus drivers in Chandigarh Transport tap to see

CTU Recruitment 2023: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट में 177 बस कंडक्टरों व बस ड्राइवरों की भर्ती, टैप कर देखिए

CTU Recruitment 2023: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) ने 177 बस कंडर और हैवी बस ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी सीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट ctu.chdadmnrectt.

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 March 2023 05:59 PM
share Share

CTU Recruitment 2023: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) ने 177 बस कंडर और हैवी बस ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी सीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट ctu.chdadmnrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीटीयू के इस भर्ती अभियान के तहत संस्थान में कुल 177 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 मार्च 2023 को शुरू की गई है जो 10 अप्रैल 2023 तक चलेगी। वहीं एसबीआई शाखा में आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 है। आगे पढ़ें आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें- 

रिक्तियों का ब्योरा-
बस कंडक्टर पदों की संख्या- 131
हैवी बस ड्राइवर पदों की संख्या- 46

जो भी अभ्यर्थी सीटीयू भर्ती में आवेदन करना चाहते हों वे चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

चयन प्रक्रिया :
सीटीयू की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा में केवल एक पेपर होगा जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 
सामान्य वर्ग, ओबीसी व ईएसएम या डीएसएम के लिए 800 रुपए, एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस के पदों के लिए 500 रुपए निर्धारित हैं। कैटेगरीवाइज आवेदन शुल्क 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें