Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Results 2021 Date: After the declaration of CTET result you will be able to check like this

CTET Results 2021 Date: सीटीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक

CTET Results 2021 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से अभी भी सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं। दिसंबर 2021 में हुई सीटीईटी का...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 5 March 2022 07:38 PM
share Share
Follow Us on

CTET Results 2021 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से अभी भी सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं। दिसंबर 2021 में हुई सीटीईटी का रिजल्ट आने वाले दिनों में किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। सीटीईटी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। सीटीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी सीटीईटी की वे बसाइट पर चेक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार, सीटीईटी का रिजल्ट 15 फरवरी को जारी किया जाना था। लेकिन अभी भी देशभर के लाखों अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के इंतजार में  हैं। बहुत से छात्र इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज भी उठा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना कि सीटीईटी रिजल्ट में देरी से न सिर्फ उनका समय बर्बाद हो रहा है बल्कि वे शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहे।

सैकड़ों अभ्यर्थी रोज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्रालय अन्य संबंधित लोगों को टैग कर रिजल्ट जारी किए जाने की मांग कर  रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई की ओर से इस संबंध में जल्द ही कोई नोटिस जारी किया जा सकता है।

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे सीटीईटी रिजल्ट-
1- वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक CTET December 2021 Result पर  क्लिक करें।
3 - अपने लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
4- अब सीटीईटी रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो सेव या डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें