Bihar: सीटीईटी सूबे के 7.76 अभ्यर्थी प्रथम पत्र में सफल, अंकपत्र और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द डिजिलॉकर में होंगे अपलोड
सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) अगस्त 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार की बात करें तो परीक्षा में साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें प्रथम पेपर में तीन लाख और द्वितीय पेपर में डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रथम पेपर में 7.76 फीसदी और द्वितीय पेपर में 3.87 फीसदी अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। रिजल्ट सीटीईटी वेबसाइट https//ctet.nic.in और https//cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
बता दें कि देशभर से सीटीईटी में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रथम पेपर में 12 लाख 13 हजार 704 और द्वितीय पेपर में 11 लाख 66 हजार 178 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रथम पेपर में 2 लाख 98 हजार 758 और द्वितीय पेपर में एक लाख एक हजार 57 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इस बार भी सीटीईटी में काफी कम अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
बोर्ड के अनुसार अभ्यर्थियों का अंकपत्र और योग्यता प्रमाण पत्र भी शीघ्र ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। संबंधित अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गये मोबाइल नंबर का उपयोग करके अंक पत्र और योग्यता प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।