Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET result 2024 date: When will CTET result come Candidates are worried about applying for BPSC teacher recruitment

CTET result 2024 date: कब आएगा सीटीईटी का रिजल्ट, उम्मीदवारों को सता रही है बीपीएससी शिक्षक भर्ती में आवेदन की चिंता

CTET result 2024 date:सीटीईटी आंसर की पर मिली आपत्तियों पर विपार करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएंगी। सीटीईटी अगस्त 2023 के लिए जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सीटीईटी का रिजल्ट सितंबर के आखि

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Feb 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

CTET result 2024 date: सीटीईटी की फाइनल आंसर की का इंतजार है। इसके साथ ही नतीजे भी जल्द से जल्द जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा के नतीजों का  अधिकतर अभ्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नतीजे परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in जाकर चेक कर सकेंगे।आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी  21 जनवरी को देश के 135 शहरों में 20 भाषाओं में हुई थी। आपको बता दें कि हर साल सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा को पास करके उम्मीदवार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं। आपको बता दें कि बिहार में अभी शिक्षक भर्ती निकली हुईहै।  आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक नियुक्ति भर्ती परीक्षा के लिए तीसरे चरण के लिए दस फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गए है। सीटेट पास उम्मीदवार इसमें भी आवेदन करेंगे, इसलिए उम्मीदवारों को चिंता सता रही है कि सीबीएसई सीटीईटी के नतीजे जल्द जारी हो जाएं, जिससे वो बीपीएससी की भर्ती में शामिल हो सकें। तीसरे चरण में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा प्राथमिक और मध्य स्कूलों के लिए होगी। कहा जा रहा है कि इस वजह से सीबीएसई सीईटीई का रिजल्ट 15 से 17 फरवरी के बीच जारी कर सकती है। सीटीईटी में पेपर वन और पेपर टू को मिलाकर देशभर से 26 लाख 32 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा के लिए कुल 26,93526 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।. जिनमें से लगभग 84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। कुल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 9,58,193 पेपर 1 (कक्षा 1-5) के लिए थे और 17,35,333 पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए शामिल हुए थे।

सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें