CTET Result 2024 declared : सीटीईटी रिजल्ट ctet.nic.in पर जारी, यह रहा Direct Link
CTET Result 2024 : सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ctet.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने 21 जनवरी, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित किया था।
CTET Result 2024 : सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स जनवरी सत्र की सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट ( CBSE CTET January Result 2024 ) आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का परिणाम चेक करने के लिए सिर्फ रोल नंबर की जरूरत होगी। सीबीएसई ने 21 जनवरी, 2024 को सीटीईटी एग्जाम आयोजित किया था। जिसमें लगभग 84 प्रतिशत आवेदक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। सीबीएसई सीटेट के लिए प्रोविजनल आंसर की 7 फरवरी को जारी की गई थी। सीटीईटी जनवरी 2024 की मार्कशीट और उम्मीदवारों के योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे। सीटीईटी का सर्टिफिकेट अब लाइफ टाइम मान्य है।
CTET Result 2024 - इन स्टेप्स करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी जनवरी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर सीटीईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर डालें।
- सीटीईटी का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नहीं होगी कोई रीचेकिंग- सीबीएसई बोर्ड किसी भी स्थिति में सीटेट का रीटेस्ट नहीं करवाएगा। न ही कोई रीचेकिंग के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
सीटीईटी न्यूनतम अंक
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।
9वीं से 12वीं के शिक्षकों के लिए सीटीईटी शुरू करने की तैयारी
आने वाले समय में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के नियमों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) बहुत जल्द कक्षा 9वीं से 12वीं के स्तर पर शिक्षकों की पात्रता के लिए सीटीईटी शुरू कर सकता है। वर्तमान में सीटीईटी का पेपर-1 कक्षा एक से 5वीं के लिए और पेपर-2 कक्षा छह से 8वीं के स्तर का शिक्षक बनने के लिए होता है। यूपीटीईटी में भी प्राइमरी कक्षा 1 से 5 तक शिक्षकों के लिए पेपर-1 और अपर-प्राइमरी कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर-2 होता है। एनसीटीई की सदस्य सचिव आईआरएस केसांग वाई शेरपा ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने विभिन्न स्तरों पर टीईटी को लागू करने सिफारिश की है, ऐसे में एनसीटीई माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से कक्षा 12 तक) पर टीईटी का प्रस्ताव रखने और उसे लागू करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने यह बयान शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।