Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2023: wait of 25 lakh candidates is over see CTET result here

CTET Result 2023 : 25 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, यहां देखिए सीटीईटी रिजल्ट

सीटीईटी 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी यहां नीचे दि जा रहे डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा के 29 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और करीब 25 लाख अभ्यर्थि

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 02:48 PM
share Share

CTET Result 2023 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (सीटीईटी 2023) में भाग लेने वाले करीब 25 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया। सीटीईटी 2023 अगस्त परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट सीटीईटी की ऑफशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीटीईटी अगस्त 2023 परीक्षा 20 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी।

यह रहा CTET Result Direct Link

सीटीईटी परक्षा करी 25 लाख अभ्यर्थी यानी 80 फीसदी ने ( पेपर-1 के लिए 15 लाख और पेपर -2 के लिए 14 लाख )  परीक्षा में भाग लिया था। बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (BPSC TRE) में कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो सीटीईटी अपीयरिंग के तौर पर भाग लिया था। ऐसे अभ्यर्थियों को सीटीईटी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। ये अभ्यर्थी अब बिहार लोक सेवा आयोग के सामने दस्तावेज जांच में अपनी अर्हता साबित कर सकते हैं।

सीटीईटी प्रोविजनल आंसर की 16 सितंबर को जारी की गई थी। सीटीईटी अगस्त 2023 की मार्कशीट और उम्मीदवारों के योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार सीटीईटी अगस्त 2023 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा दिए किए गए मोबाइल नंबर के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी का प्रमाण पत्र अब आजीवन मान्य है।

सीटीईटी सर्टिफिकेट पाने वाले अभ्यर्थी केंंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय और अन्य केंद्रीय व राज्य विद्यालयों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए पात्र हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें