Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2023 Marksheet Download: ctet result kaise dekhe ctet passing criteria marks

CTET Result 2023 Marksheet Download : सीटीईटी मार्कशीट में नहीं दिया गया है पास-फेल, यूं जानें आप क्वालिफाई हैं या नहीं

CTET Result 2023 : जनरल अभ्यर्थियों को किसी भी पेपर को क्वालिफाई करने के लिए 90 मार्क्स लाने हैं। जबकि ओबीसी, SC ST अभ्यर्थियों को  82 मार्क्स लाने हैं। इतने मार्क्स पाने वाले पास माने जाएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 03:25 PM
share Share
Follow Us on

CTET Result 2023 Out : सीबीएसई ने सीटीईटी अगस्त परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को नतीजे चेक करने के लिए सिर्फ रोल नंबर की जरूरत है। रोल नंबर डालते ही मार्कशीट सामने आ रही है। लेकिन मार्कशीट में पास फेल नहीं लिखा है। सिर्फ अभ्यर्थी के कुल मार्क्स व परसेंटेज लिखे हैं। ऐसे में बहुत से अभ्यर्थी कंफ्यूज हैं कि वह पास हैं या फेल। यानी उन्होंने सीटीईटी क्वालिफाई किया है या नहीं। 

सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सीबीएसई ने सीटीईटी मार्कशीट में लिखा है कि सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है। यानी जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को किसी भी पेपर को क्वालिफाई करने के लिए 90 मार्क्स लाने हैं। जबकि ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को  82 मार्क्स लाने हैं।

सीटीईटी पेपर-1 में 1501474 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1213704 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इनमें से 298758 अभ्यर्थी पास हुए। वहीं पेपर -2 में 1402022 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 1166175 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। इनमें 101057 पास हुए।

सीटीईटी दिसंबर का रिजल्ट कैसा रहा था
पिछली बार सीटीईटी में 9.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे। पेपर-1 में 17,04,282 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 14,22,959 परीक्षा में बैठे और इनमें से 5,79,844 पास हुए थे। पेपर 2 में 15,39,464 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 12,76,071 परीक्षा में बैठे और इनमें से 3,76,025 पास हुए थे।

आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें