Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2023: Last date for objection on CTET answer key today now turn of result

CTET Result 2023: सीटीईटी आंसर की पर आपत्ति की लास्ट डेट आज, अब रिजल्ट की बारी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी दिन है। सीबीएसई ने सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर 15 सितंबर को आंसर की जारी करते हुए सीटीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 02:07 PM
share Share

CTET Result 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी दिन है। सीबीएसई ने सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर 15 सितंबर को आंसर की जारी करते हुए सीटीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 15 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था। सीटीईटी आंसर की नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थियों को 1000 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से शुल्क जमा कराना होगा। आपत्ति यदि उचित है और स्वीकार हुई तो शुल्क वापस कर दिया जाएगा। अन्यथा शुल्क वापस नहीं होगा।

अब सीटीईटी रिजल्ट की बारी:
सीटीईटी आंसर की पर मिली आपत्तियों पर विचपार करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएंगी। सीटीईटी अगस्त 2023 के लिए जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सीटीईटी का रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई तो सीटीईटी रिजल्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बिहार में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो सीटीईटी अपीयरिंग के तौर पर प्रतिभाग किया है। ऐसे अभ्यर्थियों को अब सीटीईटी का बेसब्री से इंतजार है।

आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 20 अगस्त 2023 को हुई थी। सीटीईटी 2023 परीक्षा  के लिए देशभर से करीब 29 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और सीटीईटी 2023 में करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कुल अभ्यर्थियों में 15,01,719 अभ्यर्थी पेपर-1 (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए और 14,02,184 अभ्यर्थी पेपर-2 (कक्षा 6 से 8 तक के लिए) पंजीकरण कराया था। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में बिहार से चार लाख 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे के बाद शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें