CTET रिजल्ट: 9, 18 या 21 मार्च, जानें- इनमें मे किस तारीख को जारी हो सकते हैं परिणाम
CTET Result 2023: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परिणाम 2023 जल्द ही जारी किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने सीटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया। आंसर की इस महीने
CTET Result 2023: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परिणाम 2023 जल्द ही जारी किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने सीटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया। आंसर की इस महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। वहीं रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार, CTET दिसंबर परीक्षा परिणाम 9 मार्च, 2023 तक आने की संभावना है।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर परीक्षा के परिणाम आने की कोई तारीख जारी नहीं की गई है। न्यूज वेबसाइट टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया, आंसर की अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में लगभग 6 सप्ताह लग सकते हैं। सीबीएसई इन 6 सप्ताह के भीतर परिणाम जारी कर सकती है। संभावना है कि रिजल्ट जारी होने में 6 सप्ताह से अधिक की देरी नहीं होगी।
ऐसे में यह उम्मीद की जाती है कि परिणाम 18 मार्च तक या 21 मार्च तक ऑनलाइन अपलोड होगा। हालांकि, सभी उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है। बता दें, रिजल्ट से पहले आंसर की जारी कर दी जाएगी और उम्मीदवारों को आंसर की खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए समय दिया जाएगा।
जो उम्मीदवार 28 दिसंबर 2023 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित सीटीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपनी आंसर की ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
जानें- पासिंग क्राइटेरिया
CTET परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को केंद्रीय परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 50% अंकों की आवश्यकता होती है। साथ ही, 2019 से सीटीईटी सर्टिफिकेट आजीवन के लिए वेलिड कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।