Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2023: CTET result soon know how many marks will pass

CTET Result 2023: सीटीईटी का रिजल्ट जल्द, जानें कितने अंक लाने वाला होगा पास

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अब किसी भी दिन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा( सीटीईटी) का परिणाम जारी कर देगा। हालांकि अभी तक सीबीएसई ने सीटीईटी के नतीजे जारी करने की तारीख घोषित नहीं की

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 Feb 2023 10:38 AM
share Share

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अब किसी भी दिन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा( सीटीईटी) का परिणाम जारी कर देगा। हालांकि अभी तक सीबीएसई ने सीटीईटी के नतीजे जारी करने की तारीख घोषित नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि फरवरी और मार्च में किसी भी दिन नतीजे जारी किए जा सकते हैं। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि उन्हें कितने अंक पर पास माना जाएगा। अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं, तो आपको सीटीईटी के लिए 60 फीसदी अंक लाने अनिवार्य होंगे। नंबरों की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक आने  चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक लाने चाहिए।  

आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक किया गया था। सीटीईटी पेपर-I और पेपर-II में देशभर से करीब 30 लाख अभ्यर्थियों भाग लिया था।सीटीईटी आंसर की 14 फरवरी 2023 को जारी की गईं थी। जिन अभ्यर्थियों ने सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लिया हो वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें