Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2023 : CBSE CTET Result declared on ctet nic in here direct link cut off

CTET Result 2023 declared : सीटीईटी रिजल्ट ctet.nic.in पर जारी, यह रहा Direct Link

CTET Result 2023 : सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ctet.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। सीटीईटी का सर्टिफिकेट अब लाइफ टाइम मान्य है। 29 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 03:24 PM
share Share

CTET Result 2023 : सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ctet.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। पेपर-1 में 1501474 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1213704 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इनमें से 298758 अभ्यर्थी पास हुए। वहीं पेपर -2 में 1402022 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 1166175 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। इनमें 101057 पास हुए। आपको बता दें कि 29 लाख स्टूडेंट्स ने सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में इसका 80 फीसदी स्टूडेंट्स यानी पेपर-1 के लिए 15 लाख और पेपर -2 के लिए 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हए थे। 16 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। सीटीईटी अगस्त 2023 की मार्कशीट और उम्मीदवारों के योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार सीटीईटी अगस्त 2023 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा दिए किए गए मोबाइल नंबर के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी का सर्टिफिकेट अब लाइफ टाइम मान्य है।

सीटीईटी दिसंबर 2022 का रिजल्ट कैसा रहा था
पिछली बार सीटीईटी में 9.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे। पेपर-1 में 17,04,282 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 14,22,959 परीक्षा में बैठे और इनमें से 5,79,844 पास हुए थे। पेपर 2 में 15,39,464 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 12,76,071 परीक्षा में बैठे और इनमें से 3,76,025 पास हुए थे।

CTET Result - इन स्टेप्स करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं। 
- होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी अगस्त रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर सीटीईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर डालें।
- सीटीईटी का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। 
- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

- सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

- CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स - जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक लाने चाहिए।

- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के बाद जल्द ही सीटीईटी की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड करेगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और कानूनी रूप से मान्य होंगे। सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट में एक एन्क्रिप्टेड QR कोड भी होगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

 - नहीं होगी कोई रीचेकिंग- सीबीएसई बोर्ड किसी भी स्थिति में सीटेट का रीटेस्ट नहीं करवाएगा। न ही कोई रीचेकिंग के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

सीटीईटी न्यूनतम अंक
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें