Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2022 who were not satisfied with the result read CBSE Notice

CTET Result 2021: जो उम्मीदवार नहीं हुए रिजल्ट से संतुष्ट, वह जरूर पढ़ें ये डिटेल्स

CTET Result 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकारिक वेबसाइट...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 10 March 2022 05:00 PM
share Share
Follow Us on

CTET Result 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

आपको बता दें, इस साल पेपर-1 और पेपर-2 में 6.65 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं। इस साल  पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में कुल 2773676 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

अब जब रिजल्ट जारी हो गया है तो कई उम्मीदवार ऐसे भी होंगे जो अपने CTET परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे।

ऐसे हम आपको बता दें, यदि कोई उम्मीदवार अपने CTET परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। क्योंकि CBSE के नियम के अनुसार, पुनर्मूल्यांकन और री- चेकिंग की रिक्वेस्ट को नहीं मानी जाएगी।  इसलिए, उम्मीदवारों के परिणाम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, ये अपरिवर्तित रहेंगे।

बता दें, इस साल CTET परीक्षा का 15वां एडिशन आयोजित किया गया था।  यह परीक्षा भारत के विभिन्न शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी। दो पेपर थे - पेपर I उस उम्मीदवार के लिए थे जो कक्षा I से V तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। जबकि पेपर II कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनने के इच्छुक लोगों के लिए आयोजित किए गए थे।

बता दें, CTET दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था।  वहीं लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक शिफ्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे 17 जनवरी को आयोजित किया गया था। CTET सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।

CTET Result 2021:  ऐसे चेक करें मार्कशीट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2- "CTET December 2021" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें