Hindi Newsकरियर न्यूज़ctet result 2022 live updates : CBSE ctet result 2021 declared today ctetresult know cutoff topper marks

ctet.nic.in , CTET Result 2021 Live Updates : इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे सीटीईटी रिजल्ट

CTET Result 2022 Live Updates , ctet.nic.in : सीटीईटी रिजल्ट के ऐलान में तीन दिन की देरी के बाद आज भी इसकी घोषणा का इंतजार है। अभ्यर्थी बेसब्री से सीटीईटी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बहुत से...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 19 Feb 2022 02:08 PM
share Share

CTET Result 2022 Live Updates , ctet.nic.in : सीटीईटी रिजल्ट के ऐलान में तीन दिन की देरी के बाद आज भी इसकी घोषणा का इंतजार है। अभ्यर्थी बेसब्री से सीटीईटी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बहुत से अभ्यर्थियों ने नतीजों में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। लगातार सीबीएसई और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को टैग करते हुए ट्वीट किए जा रहे हैं। तीन दिनों से अभ्यर्थी लगातार सीटीईटी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट सर्च कर रहे है लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के रिजल्ट को फाइनल टच दे रहा है। रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

CTET Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें सीटीईटी रिजल्ट का लाइव अपडेट

04:20 PM - CTET Result 2021 : जारी हो चुकी है आंसर की
सीबीएसई पहले ही सीटेट की आंसर-की जारी कर चुका है। इस पर उम्‍मीदवारों से आपत्तियां भी मांगी गई थीं। आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर-की तैयार की गई है जिसके आधार पर रिजल्‍ट तैयार किया गया है। रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी।

01:54 PM - अगर कोई राज्य सरकार अपना टीईटी एग्जाम नहीं करवाती है तो वह सीटीईटी परीक्षा के आधार पर शिक्षक भर्ती करवा सकती है। 

01:24 PM -जानें क्या है सीटीईटी न्यूनतम अंक का नियम
सीटीईटी परीक्षा ( CTET Result 2021-2022 ) को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूर है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है। 

12:04 PM - CTET Result 2021 सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में होंगे
सीबीएसई बोर्ड सीटीईटी की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड करेगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और कानूनी रूप से मान्य होंगे। सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट में एक एन्क्रिप्टेड QR कोड भी होगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

11:45 AM - जानें कैसा रहा था सीटीईटी जनवरी 2021 का रिजल्ट
 पहले पेपर में 12 लाख 47 हजार 217 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे पेपर में 11 लाख चार हजार 454 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें पहले पेपर में चार लाख 14 हजार 798 व दूसरे पेपर में दो लाख 39 हजार 501 अभ्यर्थी को सफलता मिली थी। बिहार से कुल 3 लाख 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 29 हजार 543 को सफलता मिली है। इनमें प्रथम पत्र में 18 हजार सफल हुए हैं

10:45 AM - नहीं होगी कोई रीचेकिंग
सीबीएसई बोर्ड किसी भी स्थिति में सीटेट का रीटेस्ट नहीं करवाएगा। न ही कोई रीचेकिंग के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

09:33 AM - पिछले साल सीटीईटी का क्या रहा था कट ऑफ 
साल 2021 जनवरी सेशन में जनरल 87/150, एससी 80/150, एसटी 80/150, ओबीसी 85/150 रहा था। जबकि साल 2019 दिसंबर सेशन जनरल 87/150, एससी 80/150, एसटी 80/150, ओबीसी के लिए 85/150 रहा।

08:48 AM - आक्रोशित अभ्यर्थी ट्वीट कर कर रहे हैं कि अगर रिजल्ट में इतनी देरी करनी थी तो कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा कराई क्यों थी। एक अभ्यर्थी ने लिखा, ' पहले सीटीईटी का रिजल्ट 15 दिन में आ जाता था अब ऑनलाइन परीक्षा में रिजल्ट 1 महीने में भी नहीं आ पा रहा है जब समय पर रिजल्ट नहीं देना था तो ऑनलाइन परीक्षा करवाई क्यों। CBSE को एक नोटिस तो जारी ही कर देनी चाहिए की रिजल्ट कब तक आयेगा। ' 

07:52 AM - CTET Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
- CTET December 2021 Result लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत मांगी गई डिटेल्स भरें।
- सब्मिट करने पर रिजल्ट आपके सामने होगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

07:41 AM - सीबीएसई ने की आंसर-की 1 फरवरी को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था। आपत्ति दर्ज करवाने की समयसीमा खत्म हो चुकी है। सीटीईटी आंसर-की से पहले सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी।

07:31 AM - सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक शिफ्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इस परीक्षा को 17 जनवरी को आयोजित किया गया था। 

07:11 AM - सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी। 

06:45 AM - सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

06:05 AM - सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें