Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2021 Live Updates : CBSE CTET result candidates said we are unable to apply in school shikshak bharti

CTET Result 2021 Live Updates : नाराज सीटीईटी अभ्यर्थी बोले- स्कूलों में निकलीं हुई हैं ढेरों भर्तियां, रिजल्ट बिना कैसे करें एप्लाई

CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी रिजल्ट के इंतजार का आज 14वां दिन है। यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम दो सप्ताह लेट हो चुका है और आगे का भी कुछ अता-पता नहीं। अनिश्चितता की इस...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 Feb 2022 01:52 PM
share Share
Follow Us on

CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी रिजल्ट के इंतजार का आज 14वां दिन है। यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम दो सप्ताह लेट हो चुका है और आगे का भी कुछ अता-पता नहीं। अनिश्चितता की इस स्थिति के बीच सीटीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी #ctetresult2022 #ctetresult #ctet #ctet_suno_pukar जैसे हैश टैग के साथ लगातार सीबीएसई ( cbse ) से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वह अपने ट्वीट्स में शिक्षा मंत्रालय रिजल्ट अपलोड होने के बाद सीईटीटी अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। 

अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि सीबीएसई की वजह से वह केंद्रीय विद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों में निकली भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट निकालने में बहुत देरी कर रहा है। 

CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी रिजल्ट लाइव अपडेट

- - एक अभ्यर्थी ने कहा कि क्या यह जिम्मेदारी नहीं बनती कि आधिकारिक वेबसाइट पर कम से कम एक नोटिस जारी किया जाए। केवीएस की कॉन्ट्रेक्चुअल भर्ती निकली हुई है। लेकिन आप चुनाव में बिजी हैं।

- रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई ( CBSE ) सभी उम्मीदवारों को सीटीईटी मार्कशीट व सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर अकाउंट में उपलब्ध कराएगा। स्टूडेंट्स डिजिलॉकर में लॉगइन कर उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। सुरक्षा के लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट पर एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके इसे स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

- एक अभ्यर्थी ने कहा, 'हमारी भावनाओं और भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है। बहुत से स्कूलों में भर्तियां निकल रही हैं और वे प्रमाणपत्र की मांग कर रहे हैं। लेकिन हम दिसंबर 2021 के छात्र हमारा प्रमाण पत्र प्रदान नहीं कर सकते हैं।'

- नाराज सीटीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से कम से कम नोटिस जारी होना चाहिए कि रिजल्ट कब जारी होगा। उनका कहना है कि वह दिन में कई कई बार सीटीईटी वेबसाइट चेक कर रहे हैं, इसका उनका समय व्यर्थ हो रहा है।

- सीटीईटी परीक्षा का आयोजन देश भर में 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक किया गया था। पहली बार परीक्षा ऑनलाइन मोड से ली गई थी। एग्जाम ऑनलाइन मोड से होने के चलते अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि रिजल्ट समय पर जारी कर दिया जाएगा। लेकिन उलटा इसमें देरी हो रही है। 

- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर -1 में पास होने वाले उम्मीदवार पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। जबकि पेपर-2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

- सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में समय समय पर निकलने वाली शिक्षकों की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें