Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2021 Live Updates : CBSE CTET Result candidates making taunts ctetresult may released anytime cbseresults

CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी अभ्यर्थी CBSE पर कस रहे इस तरह के तंज

CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी 2021 परीक्षा परिणाम कभी भी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी हो सकता है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के परिणाम का इंतजार 15 फरवरी से...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 2 March 2022 04:07 PM
share Share
Follow Us on

CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी 2021 परीक्षा परिणाम कभी भी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी हो सकता है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के परिणाम का इंतजार 15 फरवरी से जारी है। गुस्साय सीटीईटी अभ्यर्थी ट्विटर पर #ctetresult2022 #ctetresult #ctet #ctet_suno_pukar जैसे हैशटैग के साथ लगातार ट्वीट कर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थी सीआईडी धारावाहिक, मिस्टर बीन, नरकंकाल का इस्तेमाल कर मजेदार मीम्म भी बना रहे हैं। सरकारी शिक्षक की पात्रता तय करने के लिए किया जाता है सीटीईटी होती है। सीटीईटी 2021 परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित हुई थी। 

पहली बार परीक्षा ऑनलाइन मोड से ली गई थी। एग्जाम ऑनलाइन मोड से होने के चलते अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि रिजल्ट समय पर जारी कर दिया जाएगा। लेकिन उलटा इसमें देरी हो रही है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर -1 में पास होने वाले उम्मीदवार पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। जबकि पेपर-2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

CTET Result 2021 Live Updates : 

- कंचन कुमारी नाम की सीटीईटी अभ्यर्थी ने लिखा, 'यूपीटीईटी वालों ने कम से कम नोटिस तो दे दिया कि यूपी इलेक्शन के बाद रिजल्ट घोषित होगा। और सीटीईटी रिजल्ट में भी यही किया जाने वाला है साफ पता चल रहा है लेकिन नोटिस देने में इन्हें क्यों शर्म आ रही है। हमारे फ्यूचर के साथ खेलने में मजा आ रहा है। अब तो रिजल्ट के लिए जो जोश था, वो भी नहीं रहा। ये कैसा डिजिटल इंडिया है, इससे अच्छा था कि ऑफलाइन एग्जाम हो जाता।'

- आक्रोशित सीटीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि सीटीईटी का परिणाम दो सप्ताह से ज्यादा लेट हो चुका है। अगर उन्हें परीक्षा केंद्र में दो मिनट लेट होने पर एंट्री नहीं दी जाती, तो फिर सीबीएसई अपनी ही तय की गई तिथि (15 फरवरी 2022) से कैसे लेट हो सकता है। 

- एक अभ्यर्थी ने कहा कि क्या यह जिम्मेदारी नहीं बनती कि आधिकारिक वेबसाइट पर कम से कम एक नोटिस जारी किया जाए। केवीएस की कॉन्ट्रेक्चुअल भर्ती निकली हुई है। लेकिन आप चुनाव में बिजी हैं।

- - रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई ( CBSE ) सभी उम्मीदवारों को सीटीईटी मार्कशीट व सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर अकाउंट में उपलब्ध कराएगा। स्टूडेंट्स डिजिलॉकर में लॉगइन कर उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। सुरक्षा के लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट पर एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके इसे स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

- लोकनाथ कुमार नाम के एक अन्य अभ्यर्थी ने लिखा 'जिस वक्त जून-जुलाई के CTET का नोटिफिकेशन आ जाना चाहिए था, उस वक्त हम लोग दिसंबर सीटीईटी रिजल्ट का हीं इंतजार कर रहे हैं।

बहुत से अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि सीबीएसई की वजह से वह केंद्रीय विद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों में निकली भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट निकालने में बहुत देरी कर रहा है। 

नाराज सीटीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से कम से कम नोटिस जारी होना चाहिए कि रिजल्ट कब जारी होगा। उनका कहना है कि वह दिन में कई कई बार सीटीईटी वेबसाइट चेक कर रहे हैं, इसका उनका समय व्यर्थ हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें