Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2021: KVS KV Kendriya Vidyalayas contractual teacher recruitment is march cbse ctet result still awaiting

CTET Result 2021 : मार्च में इन केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती इंटरव्यू, सीटीईटी अभ्यर्थी CBSE से कर रहे रिजल्ट की मांग

CTET Result 2021 : सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार करीब 20 दिनों से जारी है। शिक्षक बनना चाह रहे लाखों अभ्यर्थियों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है। सीटीईटी अभ्यर्थी ट्विटर पर #ctetresult2022 #ctetresult...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 5 March 2022 07:17 AM
share Share

CTET Result 2021 : सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार करीब 20 दिनों से जारी है। शिक्षक बनना चाह रहे लाखों अभ्यर्थियों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है। सीटीईटी अभ्यर्थी ट्विटर पर #ctetresult2022 #ctetresult #ctet #ctet_suno_pukar जैसे हैशटैग के साथ लगातार ट्वीट कर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों में से बहुत से अभ्यर्थियों को कहना है कि वह सीबीएसई की लापरवाही की वजह से देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में निकली हुई कॉन्ट्रेक्चुअल शिक्षक भर्ती में नहीं बैठ पा रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है की कॉन्ट्रेक्ट टीचर के लिए होने वाले इंटरव्यू में सीटीईटी का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है, जो रिजल्ट न आने की वजह से उनके पास नहीं है। 

आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में हर वर्ष विभिन्न विषयों के अध्यापन के लिए संविदा पर शिक्षकों (टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी) की भर्ती की जाती है। यह भर्ती सीधे सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय द्वारा विज्ञापन जारी करके और वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाती है। नये शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए देश भर के जिन केंद्रीय विद्यालयों में मार्च में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, उनमें कुछ इस प्रकार हैं- 

केंद्रीय विद्यालय गोपालगंज- पीजीटी (मैथ, इंग्लिश), टीजीटी मैथ, हिन्दी, साइंस, पीआरटी ( प्राइमरी टीचर) , कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर । इंटरव्यू 4 मार्च व 5 मार्च। अधिक जानकारी के लिए gopalganj.kvs.ac.in पर जाएं।

केवी ठाणे- पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी/योग टीचर/मराठी टीचर/कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर/स्पोर्ट्स कोच/डॉक्टर/नर्स। काउंसलर/डीईओ- 
इंटरव्यू डेट - 15 व 16 मार्च 2022।

 

केवी खुद्रा- पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, करियर काउंसलर, स्पोर्ट्स कोच,,डांस कोच, आर्ट एंड क्राफ्ट कोच, नर्स, योग प्रशिक्षक, क्षेत्रीय भाषा शिक्षक 
इंटरव्यू डेट - 8 व 9 मार्च 2022

केवी देहरादून
-  टीजीटी पीआरटी पीजीटी
इंटरव्यू डेट -  14, 15, 16 मार्च 2022

केवी रायसेन- 
पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स कोच, डांस टीचर, म्यूजिक टीचर, डॉक्टर, नर्स, काउंसलर, योग टीचर 
इंटरव्यू डेट - 07 मार्च 2022

केवी भुवनेश्वर - टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, कंप्यूटर प्रशिक्षक और खेल और खेल (ओडिशा), कोच, डॉक्टर, नर्स, संगीत और नृत्य शिक्षक, योग शिक्षक 
इंटरव्यू डेट - 26 मार्च 2022 

फरवरी माह में भी बहुत से केंद्रीय विद्यालयों में इंटरव्यू हो चुके हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें