Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2021: Get CTET December Result Certificate and Marksheet on DigiLocker by Mobile Number

CTET Result 2021: सीटेट दिसंबर रिजल्ट की सर्टिफिकेट और मार्कशीट डिजीलॉकर पर मोबाइल नंबर से पाएं

CTET Result 2021: सीबीएसई ने दिसंबर 2021 में हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) रिजल्ट बुधवार, 9 मार्च 2022 को जारी कर दिया था जिसकी अब मार्कशीट जारी हो चुकी हैं। सीटीईटी 2021 परीक्षा में सफल...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 10 March 2022 03:00 PM
share Share
Follow Us on

CTET Result 2021: सीबीएसई ने दिसंबर 2021 में हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) रिजल्ट बुधवार, 9 मार्च 2022 को जारी कर दिया था जिसकी अब मार्कशीट जारी हो चुकी हैं। सीटीईटी 2021 परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अब  मार्कशीट डिजिलॉकर मोबाइल ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिलॉकर से मार्क्शीट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को पूर्व में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक सीटीईटी का रिजल्ट नहीं चेक कर सके वे सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सीटीईटी में 6.7 लाख अभ्यर्थी सफल:
सीबीएसई की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 6.7 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सीटीईटी पेपर-1 में 1892276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 14,95,511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 4,45,467 उम्मीदवार पास हुए हैं। वहीं पेपर-2 में 16,62,886 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 12,78,165 अभ्यर्थियों परीक्षा दी और मात्र 2,20,069 अभ्यर्थी अभ्यर्थी शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन योग्य हुए हैं।

4 स्टेप्स में चेक करें CTET रिजल्ट:
1- अभ्यर्थी सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रिहे Results लिंक पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स करें और सब्मिट बटन दबाएं।
4- अब सीटीईटी दिसंबर 2021 का रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन  में होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।


सीटीईटी परीक्षा का आयोजन16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022इ तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 1 फरवरी, 2022 को बोर्ड ने आंसर-की जारी की थी। इस बार पहली  बार परीक्षा ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर बेस्ड) से आयोजित हुई थी। इससे पहले पेन पेपर मोड से आयोजित होती आ रही थी। सीटीईटी 2021रिजल्ट 15 फरवरी को जारी किया जाना था, लेकिन किसी कारण से इसे 9 मार्च को जारी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें