Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2021: CTET candidates furious at CBSE taunting them on social media ctetresult

CTET Result 2021 : CBSE पर भड़के सीटीईटी अभ्यर्थी, सोशल मीडिया पर मार रहे ये ताने

CTET Result 2021 : तीन दिनों से सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार रहे अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट की संभावित तिथि 15 फरवरी बताई थी लेकिन अभी तक (18 फरवरी) इसकी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 18 Feb 2022 05:12 PM
share Share

CTET Result 2021 : तीन दिनों से सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार रहे अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट की संभावित तिथि 15 फरवरी बताई थी लेकिन अभी तक (18 फरवरी) इसकी घोषणा नहीं हुई है। गुस्साए अभ्यर्थी तीन दिनों से लगातार सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए सीटीईटी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। ट्वीट में उनकी नाराजगी साफ झलक रही है। 

बहुते आक्रोशित अभ्यर्थी ट्वीट कर कह रहे हैं कि अगर रिजल्ट में इतनी देरी करनी थी तो कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा कराई क्यों थी? अभ्यर्थियों का कहना है कि वह पिछले दो-तीन दिनों से लगातार रिजल्ट सर्च कर रहे हैं, इससे उनका काफी समय जाया हो रहा है। सीबीएसई को नोटिस जारी कर रिजल्ट का समय बताना चाहिए। अनामिका नाम की एक अभ्यर्थी ने कहा, 'पहले सीटीईटी का रिजल्ट 15 दिन में आ जाता था अब ऑनलाइन परीक्षा में रिजल्ट 1 महीने में भी नहीं आ पा रहा है जब समय पर रिजल्ट नहीं देना था तो ऑनलाइन परीक्षा करवाई क्यों। CBSE को एक नोटिस तो जारी ही कर देनी चाहिए की रिजल्ट कब तक आयेगा।' 

आयुषी नाम की अभ्यर्थी ने ट्विटर पर लिखा, 'प्लीज सीटीईटी रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करें। वरना नोटिस जारी करें कि यह कब जारी होगा। स्टूडेंट्स की भावनाओं के साथ खेलना अच्छी बात नहीं। हम रोजाना कई कई बार वेबसाइट चेक कर रहे हैं।'

एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'इस बार आंसर-की चेक करने के बाद मुझे रिजल्ट का अंदाजा नहीं। आंसर-की चेक करने में तीन घंट से ज्यादा लग गए। हमारा समय कीमती है। प्लीज सीटीईटी रिजल्ट जारी करें। फीलिंग्स से ना खेलें। या फिर डेट की घोषणा करें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें