Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2021 : Bihar 10 percent students passed cbse ctet result central teacher eligibility test

CTET Result 2021 : बिहार के 4.90 लाख छात्रों ने दी थी सीटीईटी परीक्षा, जानें कितने हुए पास

CTET Result 2021 : सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) दिसंबर 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। बिहार की बात करें तो इसमें प्रदेश भर से मात्र दस फीसदी अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाThu, 10 March 2022 07:25 AM
share Share
Follow Us on

CTET Result 2021 : सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) दिसंबर 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। बिहार की बात करें तो इसमें प्रदेश भर से मात्र दस फीसदी अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में बिहार से 490400 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 40300 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। प्रथम पेपर में 30 हजार और दूसरे पेपर में दस हजार तीन सौ अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। सीबीएसई द्वारा रिजल्ट सीटीईटी वेबसाइट https://ctet.nic.in और https://cbse.nic.in पर जारी कर दिया गया है। 

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण दिसंबर 2021 सीटीईटी ऑनलाइन ली गई थी। देश भर से इसमें प्रथम पेपर में 14 लाख 95 हजार 511 और दूसरे पेपर में 12 लाख 78 हजार 165 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रथम पेपर में चार लाख 45 हजार 465 और दूसरे पेपर में दो लाख 20 हजार 089 अभ्यर्थी को सफलता मिली है। प्रथम पेपर एक से पांचवीं और दूसरे पेपर में छठी से आठवीं तक के लिए परीक्षा ली जाती है। 

- पटना से एक लाख 23 हजार में पांच हजार को मिली सफलता 
पटना जिले की बात करें तो सीटीईटी के लिए दो लाख 27 हजार 720 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था। लेकिन परीक्षा में एक लाख 23 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें पांच हजार अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि ऑनलाइन परीक्षा 15 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी। 

- डिजी लॉकर में डाला जाएगा अंक पत्र 
बोर्ड की मानें तो सभी अभ्यर्थियों के अंक पत्र और प्रमाणपत्र को डिजी लॉकर पर अपलोड किया जायेगा। बोर्ड की मानें तो जल्द ही अपलोड किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपने अंक पत्र और प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें