Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Result 2019: Students are waiting for CTET answer key ctet answer key will released soon

CTET Result 2019: स्टूडेंट्स को नतीजों का इंतजार, जल्द जारी हो सकती है आंसर की

CTET Result 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) रविवार 7 जुलाई को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अब परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की आंसर की का इंतजार है जो कि कुछ दिनों...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 15 July 2019 09:00 AM
share Share

CTET Result 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) रविवार 7 जुलाई को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अब परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की आंसर की का इंतजार है जो कि कुछ दिनों बाद जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

आसंर की के बाद सीटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटेट परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result)  परीक्षा के बाद 6 सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि 18 अगस्त तक नतीजे जारी हो जाएंगे और उसके पहले जल्द ही आंसर की जारी हो जाएगी। 

सीटेट पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.30 बजे व दूसरी की दो से 4.30 बजे तक आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा एक से पांचवीं तक और दूसरी छठी से आठवीं तक के लिए हुई। दोनों पेपर में 150-150 अंक के सवाल पूछे गए। 

CTET paper 1 के लिए 8,17,892 उम्मीदवारों ने और 4,27,897 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 8,38,381 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने दोनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।   

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें