CTET : सीटीईट पास झारखंड के लोगों को भी शिक्षक भर्ती में मिलेगा मौका
झारखंड में होने वाली शिक्षकों की नई नियुक्ति में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) पास अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। यह लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जो झारखंड के रहने वाले होंगे। स्कूली...
झारखंड में होने वाली शिक्षकों की नई नियुक्ति में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) पास अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। यह लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जो झारखंड के रहने वाले होंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग शिक्षक नियुक्ति नियमावली में इसका प्रावधान करने जा रही है। इसका प्रस्ताव कैबिनेट भेजने की तैयारी है। नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
राज्य के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास अभ्यर्थी ही अब तक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए योग्य होते थे। सरकार झारखंड में रहने वाले वैसे लोग जो सी-टेट पास हैं उन्हें भी टेट पास अभ्यर्थियों के साथ नियुक्ति प्रक्रिया में मौका देने का फैसला कर रही है। सरकार यह निर्णय स्कूलों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के नहीं मिलने की वजह से ले रही है। सरकार को उम्मीद है कि सी-टेट के अभ्यर्थियों को भी मौका देने से ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे और स्कूलों को शिक्षक मिल सकेंगे।
हर छह माह में होती है सी-टेट
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार होती है और इसके प्रमाणपत्र की मान्यता सात साल रहती है। वहीं, राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा तो हर साल होनी है और राज्य सरकार ने नई नियमावली को मंगलवार को ही मंजूरी दी है। अब राज्य में 2013 और 2016 में ही शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई है। टेट के सर्टिफिकेट की मान्यता भी पहले पांच साल थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर सात साल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।