Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET paper leak Mastermind arrested question paper sold answer key updates

CTET पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2-2 लाख में बेचे थे पेपर, पास से मिले कई प्रश्न पत्र और एडमिट कार्ड

CTET Exam 2022-2023: एसटीएफ ने सी-टेट परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड अमित सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने ही महक सिंह को दो-दो लाख रुपये में पेपर बेचा था।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, मेरठWed, 18 Jan 2023 07:52 PM
share Share
Follow Us on

CTET : एसटीएफ ने सी-टेट परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड अमित सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने ही महक सिंह को दो-दो लाख रुपये में पेपर बेचा था। वहीं, दूसरी ओर आरोपी से पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनसे अमित सिंह पेपर खरीदता था। अब एसटीएफ इन दोनों फरार आरोपियों की तलाश में लगी है और दबिश दी जा रही है। फरार दोनों आरोपी लखनऊ के ही रहने वाले हैं।

एसटीएफ मेरठ की टीम ने दो दिन पहले कंकरखेड़ा में सी-टेट परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों सोमबीर निवासी रोहतक और महक सिंह निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया था। आरोपी दो लाख रुपये में पेपर खरीदकर सी-टेट परीक्षा के अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर बेच रहे थे। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि लखनऊ के इंदिरानगर गाजीपुर निवासी अमित सिंह ने ही पेपर लीक कराया था। अमित कोचिंग सेंटर का मालिक है और उसने यह पेपर दो लाख रुपये में महक सिंह को बेचा था। एसटीएफ ने इसके बाद अमित की घेराबंदी कर ली और उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 

यह किया गया बरामद
एसटीएफ ने आरोपी से तीन मोबाइल फोन, 137 वर्क सीटेट परीक्षा के प्रश्नपत्र, 28 अलग अलग परीक्षाओं के प्रवेश पत्र की छाया कॉपी, 5 चेकबुक, चार पासबुक, एक लेपटॉप बरामद किया है। 

लक्ष्मीनारायण और विनायक राय के नाम का खुलासा
एसटीएफ की पूछताछ में विनायक राय और लक्ष्मी नारायण के नाम का खुलासा हुआ है। अमित ने बताया कि दोनों ने ही पेपर उसे मुहैया कराया था। एक पेपर की एवज में दो से तीन लाख रुपये दिए जाते थे। अमित ने बताया कि इस पेपर को लेने के बाद वह दो-दो लाख रुपये में 5-6 लोगों को आगे बेच देता था। विनायक राय पेपर लीक कांड में पूर्व में भी आरोपी रहा है और लखनऊ का निवासी है। वहीं, दूसरी ओर लक्ष्मीनारायण के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। 

लक्ष्मी नारायण का नंबर बंद 
पुलिस अधिकारियों की मानें तो लक्ष्मी नारायण फर्जी नाम है। आरोपी ने नाम बदलकर और फर्जी आईडी के नंबर से पूरे गिरोह को संचालित किया हुआ है। ऐसे में लक्ष्मी नारायण की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें