CTET : जानें बिहार से कितने अभ्यर्थी देंगे सीटीईटी, दूसरे राज्य में पड़ेगा हजारों उम्मीदवारों का एग्जाम सेंटर
CTET : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2022 में पूरे बिहार से चार लाख 86 हजार 432 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश भर में पटना समेत छह शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2022 में पूरे बिहार से चार लाख 86 हजार 432 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश भर में पटना समेत छह शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी। इस कारण उन शहरों में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां पर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र की सुविधा है। इस कारण इस बार दो लाख के लगभग अभ्यर्थियों का केंद्र बिहार के बाहर होगा। इसकी जानकारी सीबीएसई द्वारा जारी प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। बोर्ड की मानें तो परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। पटना के अलावा आरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सीटीईटी में इस बार 10 फीसदी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी है।
जल्द जारी होगा शेड्यूल
बोर्ड द्वारा जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा। परीक्षा तिथि के अनुसार अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। प्रवेश पत्र से अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय आदि की जानकारी दी जायेगी। अभ्यर्थियों को 20 भाषा में परीक्षा देने का विकल्प दिया गया है।
दूसरे राज्य जाना होगा
प्रदेश भर में जितने परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, वहां पर केवल तीन लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने की क्षमता है। अभी तक अपने ही राज्य में परीक्षा देने का मौका दिया जाता था, इस बार बिहार के बाहर परीक्षा देने जाना होगा। सबसे ज्यादा एक लाख 76 हजार छात्र पटना में परीक्षा देंगे। वहीं, मुजफ्फरपुर में एक लाख 20 हजार, समस्तीपुर में पांच हजार, आरा में नौ हजार, गया में एक लाख 40 हजार, दरभंगा में एक लाख 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
दिसंबर से जनवरी तक चलेगी परीक्षा
सीटीईटी का आयोजन दिसंबर से लेकर जनवरी तक चलेगा। लगभग 15 दिनों तक परीक्षा चलेगी। इसमें हर दिन अलग-अलग अभ्यर्थी की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। प्रथम पाली में फर्स्ट पेपर और दूसरी पाली में सेकेंड पेपर की परीक्षा होगी। दोनों पाली दो घंटा 30 मिनट का होगा। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 से 5.30 बजे तक ली जायेगी। इसका रिजल्ट फरवरी 2023 में जारी किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।