Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET January 2024 When will the answer key come after CBSE CTET exam

CTET January exam 2024: सीटीईटी एग्जाम के बाद अब कब आएगी आंसर की?

CBSE CTET exam: सीटीईटी 21 जनवरी को देशभर 135 शहरों में आयोजित की गई है। अब इस परीक्षा की आंसर की का उम्मीदवारों को इंतजार है। आंसर की जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह कभी

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी 21 जनवरी को देशभर 135 शहरों में आयोजित की गई है। अब इस परीक्षा की आंसर की का उम्मीदवारों को इंतजार है।  आंसर की आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट  ctet. nic. in से डाउनलोड की जा सकेगी।आंसर की जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह कभी भी जारी हो सकती हैं। हालांकि अभी सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की आंसर की को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है।आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा की आंसर की आने के बाद इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए समय दिया जाएगा. जो उम्मीदवार आंसर की से असंतुष्ट होंगे वो इस पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

आपत्ति के निस्तारण किया जाएगा और फिर फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि  सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स - जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) निर्धारित किए गए हैं और जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी )  लाने अनिवार्य हैं।

सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें