CTET 2024 : CBSE ने जारी किया सीटीईटी जनवरी का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत 10 खास बातें
CTET January 2024 : सीबीएसई ने सीटीईटी जनवरी 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 है।
CTET January 2024 Registration : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी जनवरी 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जनवरी सत्र में शामिल होना चाहते हैं वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 है। फीस सब्मिट करने की अंतिम तिथि भी 23 नवंबर 2023 ही है। सीटीईटी परीक्षा इस बार 135 शहरों में 20 भाषाओं में होगी। 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें सीटीईटी की 10 खास बातें
1. सीटीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी।
2- परीक्षा केंद्र के चार विकल्प भरने होंगे। सीबीएसई का पूरा प्रयास रहेगा कि परीक्षार्थी को उन्हीं में से एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाए।
3- परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले जारी होंगे। सीटीईटी रिजल्ट की घोषण फरवरी अंत में कर दी जाएगी।
4. क्या है सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 Eligibility )
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)
5. क्या है सीटीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 Eligibility )
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)
6. आवेदन फीस -
जनरल व ओबीसी
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपये
दोनों पेपरों के लिए - 1200 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए - 500 रुपये
दोनों पेपरों के लिए - 600 रुपये
7. कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स - जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए।
8. परीक्षा का शेड्यूल
- सीटीईटी पेपर-2 का आयोजन 21 जनवरी को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।
- सीटीईटी पेपर-1 का आयोजन 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।
9. एग्जाम पैटर्न
सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा पहली से 5वीं के लिए) - 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे।
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स - 30 नंबर के 30 प्रश्न
एनवायरनमेंट स्टडीज- 30 नंबर के 30 प्रश्न
सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा छठी से 8वीं के लिए)- - 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे।
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस टीचर के लिए) या सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस टीचर) के लिए - 60 नंबर के 60 प्रश्न
10. सीटीईटी जुलाई 2023 का रिजल्ट कैसा रहा
सीटीईटी पेपर-1 में 1501474 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1213704 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इनमें से 298758 अभ्यर्थी पास हुए। वहीं पेपर -2 में 1402022 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 1166175 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। इनमें 101057 पास हुए। 29 लाख स्टूडेंट्स ने सीटीईटी जुलाई 2023 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में इसका 80 फीसदी स्टूडेंट्स यानी पेपर-1 के लिए 15 लाख और पेपर -2 के लिए 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।