Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET exam schedule 2022: CTET exam will run online for 24 days will end on February 7 2023

CTET exam schedule 2022: सीटीईटी परीक्षा 24 दिनों तक ऑनलाइन चलेगी, सात फरवरी को होगी समाप्त

CTET exam schedule 2022: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) बुधवार से शुरू हो गई। परीक्षा 24 दिनों तक ऑनलाइन चलेगी इसका समापन सात फरवरी को होगा। परीक्षा में बिहार से 5.46 लाख अभ्यर्थी शामिल हो

Anuradha Pandey वरीय संवाददता, पटनाThu, 29 Dec 2022 07:17 AM
share Share

CTET exam schedule 2022: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) बुधवार से शुरू हो गई। परीक्षा 24 दिनों तक ऑनलाइन चलेगी इसका समापन सात फरवरी को होगा। परीक्षा में बिहार से 5.46 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए सूबे में सात शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बुधवार को 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। सीटीईटी वेबसाइट पर तिथि, पाली, समय और केंद्र का पूरा विवरण डाल दिया गया है। देश भर से 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीटीईटी में शामिल हो रहे हैैं।

परीक्षा की तिथि

दिसंबर 28 व 29 तारीख

जनवरी 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 तारीख

फरवरी एक, दो, तीन, चार, छह और सात तारीख

बिहार में सात शहरों में परीक्षा ली जाएगी। पटना के अलावा आरा, दरभंगा, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 28 व 29 दिसंबर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। कक्षा एक से पांचवी तक के लिए पहला पेपर और छठीं से आठवीं तक के लिए दूसरा पेपर होता है। पहले पेपर में 150 और दूसरे में 210 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में बालक विकास से 30 प्रश्न, भाषा-एक से 30, भाषा- दो से 30, गणित-विज्ञान से 60 और सामाजिक विज्ञान से 60 प्रश्न निर्धारित हैं। वहीं पहले पेपर में बालक विकास से 30, भाषा-एक से 30, भाषा-दो से 30, गणित से 30 और इनवायरमेंट साइंस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें