CTET exam dates: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की तिथि, एडमिट कार्ड की जानकारी पर अपडेट जल्द
CTET 2022 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) की परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट जल्द ही आने वाला है। सीबीएसई किसी भी दिन परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने का समय बताएगा।
CTET 2022 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) की परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट जल्द ही आने वाला है। सीबीएसई किसी भी दिन परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने का समय बताएगा। आपको बता दें कि अगर दिसबंर अब अगर दिसंबर में भी परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाए तो एडमिट कार्ड और परीक्षा जनवरी में ही आयोजित की जाएगी। दरअसल परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। इस परीक्षा का आयोजन अब जनवरी में किया जा सकता है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए इसके लिंक को परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर एक्टिव करेगा। इस लिंक से माध्यम से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि सीटीईटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन कर दी गई है। सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में सीबीटी मोड में 20 भाषाओं में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।