Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET exam date 2022: CBSE can now announce the date of CTET kab hoga in December

CTET exam date 2022 : सीटीईटी की तारीख की घोषणा अब दिसंबर में कभी भी कर सकता है सीबीएसई

CTET 2022 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) की परीक्षा तारीख को लेकर स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल सीटेट के लिए पहले से आवेदन ले लिए गए हैं। अब परीक्षा की तारीख को लेकर स्

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 16 Dec 2022 11:57 AM
share Share

CTET 2022 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) की परीक्षा तारीख को लेकर स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल सीटेट के लिए पहले से आवेदन ले लिए गए हैं। अब परीक्षा की तारीख को लेकर स्टूडेंट्स को इंतजार है। सीबीएसई किसी भी दिन परीक्षा की तारीख की घोषणा कर सकता है, जहां तक उम्मीद लगाई जा रही है दिसबंर में अब किसी भी दिन  सीबीएसई सीटेट की तारीख की घोषणा कर सकता है। इसके बाद इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में इसका आयोजन किया जा सकता है।

अगर अब भी सीटेट की तारीख की घोषणा होती है, तब भी परीक्षा होने में 10-15 दिन का समय लग जाएगा, क्योंकि अभी तक सीटीईटी के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। एक बार परीक्षा की तारीख की घोषणा होने के बाद परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए इसके लिंक को परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर एक्टिव करेगा। इस लिंक से माध्यम से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि सीटीईटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन कर दी गई है। सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में सीबीटी मोड में 20 भाषाओं में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें