Hindi Newsकरियर न्यूज़ctet exam date 2020: cbse central teacher eligibility test candidates waiting for new ctet exam date check updates

CTET Exam date 2020: सीबीएसई सीटीईटी अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार, अभी तक नहीं आया कोई अपडेट

CTET Exam date 2020: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी - CTET ) के अभ्यर्थियों को नई परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार है। सीबीएसई और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से नई परीक्षा तिथि को...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 July 2020 05:48 PM
share Share

CTET Exam date 2020: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी - CTET ) के अभ्यर्थियों को नई परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार है। सीबीएसई और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से नई परीक्षा तिथि को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। पहले यह परीक्षा 5 जुलाई को होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी की स्थिति के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। JEE Main 2020 और NEET 2020 की नई तिथियां जारी की जा चुकी हैं। SSC और UPSC भी इस साल की भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी कर चुके हैं। ऐसे में सीटीईटी उम्मीदवार भी उम्मीद कर रहे हैं कि नई परीक्षा तिथि जल्द जारी होगी। 
 

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न  ( CTET 2020 Exam Pattern )
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे। 
वहीं पेपर - 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे। 

ctet languages

सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल (रिजल्ट डेट के बाद से) की रहेगी। 

CTET पेपर 1 और पेपर 2
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें