Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Exam Admit Card: CTET candidates have a chance to correct their photo and signature till December 13- CBSE

CTET Exam Admit Card : सीटीईटी के अभ्यर्थियों को फोटो और हस्ताक्षर सुधार को 13 दिसंबर तक मौका- CBSE

CTET Exam Admit Card 2021 : सीबीएसई की ओर से 16 दिसंबर से शुरू हो रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)  के लिए आवेदन करने वाले बहुत से अभ्यर्थियों ने अभी तक अपनी फोटो और हस्ताक्षर में...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Dec 2021 05:47 AM
share Share

CTET Exam Admit Card 2021 : सीबीएसई की ओर से 16 दिसंबर से शुरू हो रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)  के लिए आवेदन करने वाले बहुत से अभ्यर्थियों ने अभी तक अपनी फोटो और हस्ताक्षर में करेक्शन नहीं किया। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 13 दिसंबर 2021 तक फोटो व हस्ताक्षर करेक्शन का मौका दिया है। इससे पहले सीटीईटी परीक्षा आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2021 थी।

सीटीईटी यूनिट ने कई अभ्यर्थियों की फोटो और हस्ताक्षर रिजेक्ट कर दिए थे क्योंकि उन्होंने सही फॉर्मेट में नहीं अपलोड किया था। ऐसे अभ्यर्थियों को सीबीएसई ने मैसेज भेजकर सूचित किया था। लेकिन अभी भी कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी सही फोटो नहीं अपलोड की। ऐसे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रोक दिए गए हैं। यदि आपका एडमिट कार्ड अभी तक नहीं मिला तो अपनी फोटो व हस्ताक्षर करेक्शन का काम पूरा कर सकते हैं।

सीबीएसई के अनुसार, इन अभ्यर्थियों को सीबीएसई ने अब 13 दिसंबर 2021 तक का मौका दिया है। यदि अभ्यर्थी जरूरी करेक्शन पूरा नहीं कर पाते तो किसी भी हाल में उनके  एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। सीबीएसई के अनुसार, सीटीईटी की फीस जमा कराने वाले अभ्यर्थियों जिनकी परीक्षा 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होनी है, उनके एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

इसी बीच सीबीएसई ने बाकी सभी अभ्यर्थियों के सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी किए जाएंगे। पहले चरण में प्री-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिसमें अभ्यर्थियों को परीक्षा की सिटी, डेट आदि की सूचना होगी। वहीं दूसरे चरण में मेन एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से दो दिन पूर्व जारी किया जाएगा। मेन एडमिट कार्ड में परीक्षा का शहर और शिफ्ट की जानकारी होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें