Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Exam 2023: CBSE clarified on the notice going viral on social media regarding CTET result

CTET परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस पर CBSE ने दी सफाई, बताई सच्चाई

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) दिसंबर 2022 परीक्षा में गड़बड़ी का दावा करने वाले नोटिस को फर्जी करार दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिस में सीटीईटी में हेराफेरी होने का

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 March 2023 04:33 PM
share Share

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) दिसंबर 2022 परीक्षा में गड़बड़ी का दावा करने वाले नोटिस को फर्जी करार दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिस में सीटीईटी में हेराफेरी होने का दावा किया गया है। फेक नोटिस को ऐसे डिजाइन किया गया है जैसे कि वो सीबीएसई ने ही जारी किया हो। इस पर 9 मार्च की डेट है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा में कुछ स्टूडेंट्स पास हुए जिनके नामांकन की पुष्टि किसी भी ट्रेनिंग कॉलेज से नहीं हुई। बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं समाने आईं हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस पूरे नोटिस को फर्जी बताते हुए स्पष्ट किया है कि सीटीईटी दिसंबर 2022 का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। बोर्ड ने 3 मार्च, 2023 को सीटीईटी 2023 का रिजल्ट घोषित किया था। 

सीबीएसई ने इस फर्जी नोटिस की फोटो ट्वीट कर कहा - 'जनता कृपया ध्यान दें कि सीटीईटी परिणाम बोर्ड द्वारा 3 मार्च 2023 को पहले ही घोषित कर दिया गया है।'

सीटीईटी दिसंबर 2022 में 9.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर-1 में 17,04,282 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 14,22,959 परीक्षा में बैठे और इनमें से 5,79,844 पास हुए। पेपर 2 में 15,39,464 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 12,76,071 परीक्षा में बैठे और इनमें से 3,76,025 पास हुए। सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। इसकी प्रोविजनल आंसर-की 14 फरवरी को जारी की गई थी और 17 फरवरी, 2023 तक इसके लिए आपत्तियां मांगी गई थीं।

सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें