CTET exam 2022: सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जानें क्या हैं क्वालीफाईंग मार्क्स
CTET परीक्षा 2022 के आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख में 10 दिन बाकी हैं। अभी तक अगर किसी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है, तो वह जल्द से जल्द आवेदन कर ले। इस बार प
CTET परीक्षा 2022 के आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख में 10 दिन बाकी हैं। अभी तक अगर किसी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है, तो वह जल्द से जल्द आवेदन कर ले। इस बार परीक्षा केंद्र के शहर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिल रहे हैं। इसिलए अगर अपनी पसंद की परीक्षा केंद्र का शहर पाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा।
आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के लिए अभी तारीख तय नही हुई है। सीटीईटी परीक्षा को लेकर तारीख भी जल्द तय कर दी जाएगी। सीटीईटी पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और दूसरे सरकारी स्कूलों में आवेदन करने के योग्य हो जाता है। परीक्षा देने से पहले उम्मीदवार को यह भी पता होना चाहिए कि उम्मीदवार सीटीईटी क्वालीफाई करने के लिए 60 फीसदी अंक लाने चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है, तभी एग्जाम क्वालीफाई हुआ माना जाएगा। इसके अलावा एससी, ओबीसी, एसटी के लिए 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। यह परीक्षा 2.5 घंटे की होती है। इसमें पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।