Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET exam 2022: CTET exam today read the guidelines

CTET exam 2022: सीटीईटी एग्जाम आज, पढ़ लें गाइडलाइंस

स्टूडेंटस को कोशिश करें कि परीक्षा केंद्र पर समय से आधा घंटे पहले पहुंचे। परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा होने से दो घंटे पहले खुल जाएंगे। इसलिए अपना ट्रेवल टाइम इसकी के हिसाब से लेकर चलें। आपको बता दे

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 28 Dec 2022 08:20 AM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की सीटीईटी परीक्षा आज बुधवार 28 दिसंबर से शुरू हो रही है। अभी दो दिन जिनकी परीक्षा 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को होनी है, उनके ही एडमिट कार्ड भी पहले ही जारी कर दिए गए हैं। आगे की परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा। स्टूडेंटस को कोशिश करें कि परीक्षा केंद्र पर समय से आधा घंटे पहले पहुंचे। परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा होने से दो घंटे पहले खुल जाएंगे। इसलिए अपना ट्रेवल टाइम इसकी के हिसाब से लेकर चलें।

आपको बता दे कि सीटीईटी परीक्षा का पेपर-1 सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर 2.30 बजे से 5 बजे तक है ।  इस बार सीटीईटी के लिए कुल 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दो दिन होने वाली CTET 2022 परीक्षा में दो लाख 59000 उम्मीदवार शामिल होंगे।

सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें