सीटीईटी परीक्षा आज से, जानें बिहार के किस जिले से कितने लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
CTET 2021 : सीबीएसई के सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) में देशभर से इस बार 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। बिहार से चार लाख 90 हजार 444 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जो अब तक का सबसे...
CTET 2021 : सीबीएसई के सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) में देशभर से इस बार 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। बिहार से चार लाख 90 हजार 444 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जो अब तक का सबसे ज्यादा है। बिहार में सबसे ज्यादा पटना जिले से दो लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। सीटीईटी 16 दिसंबर से लगातार 13 जनवरी तक चलेगा। ऑनलाइन मोड में परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में ली जायेगी। बिहार के दस जिलों में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर जिले में एक से छह परीक्षा केंद्र बनाय गये हैं। पटना में सबसे ज्यादा 33 परीक्षा केंद्र बने हैं। कोरोना के कारण बीच में दो बार सीटीईटी नहीं लिया जा सका था। इसी वजह से ऑनलाइन मोड में परीक्षा ली जायेगी।
बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश
सभी अभ्यर्थियों को मास्क या फेस कवर करके आने पर ही प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा हैंड सेनेटाइजर भी रखना होगा। एक शिफ्ट में सौ से पांच सौ अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा सभी केंद्रों का कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र में उन जिलों का चयन किया गया है जहां पर अगल-बगल के जिलों के अभ्यर्थी आसानी से पहुंच सके।
परीक्षा का औचक निरीक्षण करेगा बोर्ड
बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इसके लिए टीम गठित की गयी है। हर केंद्र के लिए एक-एक टीम है। यह टीम हर शिफ्ट में जाकर परीक्षा का निरीक्षण करेगी। कंप्यूटर पर परीक्षा देने में तकनीकी रूप से किसी तरह की दिक्कतें होंगी तो इसके लिए अलग से तकनीकी टीम भी बनायी गयी है।
किस जिले में कितने परीक्षा केंद्र
पटना - 33
आरा - 02
औरंगाबाद - 02
भागलपुर - 04
दरभंगा - 02
गया - 03
मुजफ्फरपुर - 06
रोहतास - 01
पूर्णिया - 02
सहरसा - 01
पिछले पांच सीटीईटी में शामिल बिहार से अभ्यर्थी
जून 2018 - एक लाख 12 हजार
दिसंबर 2018 - एक लाख 34 हजार
जून 2019 - दो लाख 78 हजार 654
दिसंबर 2019 - तीन लाख 65 हजार 675
दिसंबर 2020 - चार लाख दस हजार 432
दिसंबर 2021 - चार लाख 90 हजार 444
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।