Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET December Result 2021 : Angry CTET Result candidates said what kind of online exam so much delay in the result

CTET Result 2021 : गुस्साए सीटीईटी अभ्यर्थी बोले, ये कैसी ऑनलाइन परीक्षा, रिजल्ट में हो रही इतनी देरी

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 20 Feb 2022 10:29 AM
share Share
Follow Us on

CTET Result 2021 : सीटीईटी रिजल्ट के इंतजार का आज छठा दिन है। परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी पूरे आक्रोश में हैं। रिजल्ट में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अभ्यर्थी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर रिजल्ट में इतनी देरी करनी थी तो कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा कराई क्यों थी? अभ्यर्थियों का कहना है कि वह पिछले दो-तीन दिनों से लगातार रिजल्ट सर्च कर रहे हैं, इससे उनका काफी समय जाया हो रहा है। सीबीएसई को नोटिस जारी कर रिजल्ट का समय बताना चाहिए। आपको बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट की संभावित तिथि 15 फरवरी बताई थी लेकिन अभी तक (20 फरवरी सुबह तक) इसकी घोषणा नहीं हुई है। गुस्साए अभ्यर्थी तीन दिनों से लगातार सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए सीटीईटी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। 

दीपक सिंह नाम के अभ्यर्थी ने कहा कि सीबीएसई सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है। उससे ऐसी उम्मीद नहीं थी। एक अन्य अभ्यर्थी ने लिखा कि परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान समय की पाबंदी का बहुत ध्यान रखा जाता है। अभ्यर्थी अगर 5 मिनट लेट हो जाए तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाता। सीबीएसई तो रिजल्ट जारी करने में इतने दिन लेट हो गया है। 
 

अनामिका नाम की एक अभ्यर्थी ने कहा, 'पहले सीटीईटी का रिजल्ट 15 दिन में आ जाता था अब ऑनलाइन परीक्षा में रिजल्ट 1 महीने में भी नहीं आ पा रहा है जब समय पर रिजल्ट नहीं देना था तो ऑनलाइन परीक्षा करवाई क्यों। CBSE को एक नोटिस तो जारी ही कर देनी चाहिए की रिजल्ट कब तक आयेगा।'

आयुषी नाम की अभ्यर्थी ने ट्विटर पर लिखा, 'प्लीज सीटीईटी रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करें। वरना नोटिस जारी करें कि यह कब जारी होगा। स्टूडेंट्स की भावनाओं के साथ खेलना अच्छी बात नहीं। हम रोजाना कई कई बार वेबसाइट चेक कर रहे हैं।'

एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'इस बार आंसर-की चेक करने के बाद मुझे रिजल्ट का अंदाजा नहीं। आंसर-की चेक करने में तीन घंट से ज्यादा लग गए। हमारा समय कीमती है। प्लीज सीटीईटी रिजल्ट जारी करें। फीलिंग्स से ना खेलें। या फिर डेट की घोषणा करें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें