CTET December 2022 :देर ना करें सीटीईटी के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें
CTET परीक्षा 2022 के आवेदन 31 अक्टूबर हो चुके हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है।, लेकिन आखिरी तारीख से पहले ही उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म भर दें। दरअसल अगर आप अपने मनपसंद परीक्षा केंद्र में
CTET परीक्षा 2022 के आवेदन 31 अक्टूबर हो चुके हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है।, लेकिन आखिरी तारीख से पहले ही उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म भर दें। दरअसल अगर आप अपने मनपसंद परीक्षा केंद्र में परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको अभी से आवेदन करने होंगें, क्योंकि अभी से अधिक राज्यों में परीक्षा केद्र फुल हो रहे हैं। परीक्षा के आठवें दिन बिहार के सभी परीक्षा केंद्र फुल हो गए हैं, अभी दिल्ली, यूपी और एमपी में कुछ परीक्षा केंद्र खाली हैं, अगर आवेदन भरने में कुछ और दिनों की देरी हुई तो हो सकता है आपको अपना मनपसंद परीक्षा केंद्र का शहर न मिल पाए।
सीटीईटी परीक्षा केंद्र का नया नियम
सीटीईटी नोटिस में कहा गया है कि जो उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा करके एग्जाम फीस का भुगतान कर देंगे, उन्हें पहले आओ पहले पाओ नीति के आधार पर उस विशेष शहर में उपलब्धता के अनुसार परीक्षा के शहर का आवंटन किया जाएगा। किस शहर में कितने अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर रखा जा सकता है, यह क्षमता भी पोर्टल पर उलब्ध होगी। आवेदन पत्र भरते समय या फीस पेमेंट करते समय या फीस पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान अगर अभ्यर्थी के पसंदीदा शहर की कुल क्षमता पूरी हो जाती है तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर का चयन करने या भुगतान को रद्द करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार फीस भुगतान को रद्द कर देता है तो उसके भुगतान के तरीके के अनुसार उसके खाते में फीस वापस आ जाएगी। किसी भी स्थिति में परीक्षा शहर में बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।