Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET DECEMBER 2021 paper 1 and paper 2 released at ctetnicin know how to check scorecard

CTET Result 2021: पेपर 1 में 4,45,467 और पेपर 2 में 2,20,069 उम्मीदवार हुए पास, मार्कशीट में होगा QR कोड

CTET Result 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने  16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी 2022 के दौरान आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के 15वें  एडिशन का परिणाम घोषित कर दिया...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 March 2022 07:24 PM
share Share
Follow Us on

CTET Result 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने  16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी 2022 के दौरान आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के 15वें  एडिशन का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए वह  सीटीईटी वेबसाइट यानी ctet.nic.in   और सीबीएसई वेबसाइट cbse.nic.in. पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

उम्मीदवारों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर – 2021 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
 

इस साल इतने उम्मीदवार हुए पास

इस साल पेपर 1 में 18,92,276 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिसमें 14,95,511 परीक्षा में बैठे और 4,45,467 ने परीक्षा पास की है।

वहीं पेपर 2 में 16,62,886 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिसमें 12,78,165 परीक्षा में बैठे और 2,20,069 ने परीक्षा पास की है।

डाक पते पर CBSE नहीं भेजेगा सर्टिफिकेट

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस साल सीबीएसई आपके डाक पते पर सर्टिफिकेट नहीं भेजेगा, इसलिए सर्टिफिकेट सभी को इसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट से डाउनलोड करने होंगे।

इससे पहले जनवरी 2021 के लिए CTET सर्टिफिकेट और मार्कशीट जारी की गई थी। सीबीएसई ने सभी योग्य उम्मीदवारों की सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की मार्कशीट और एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर खाते में जारी कर दिए हैं। यदि आप CTET परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त करते हैं तो आप एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट  प्राप्त करने के योग्य होंगे। बता दें, CTET सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।    

ऐसे हुई थी परीक्षा

बता दें, परीक्षा में दो पेपर थे: पेपर- I और पेपर- II। पेपर- I किसी ऐसे व्यक्ति के लिए है जो कक्षा I से V तक शिक्षक बनना चाहता है। पेपर- II उन लोगों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII में शिक्षक बनना चाहते हैं। सीबीएसई सीटीईटी परिणाम का कोई पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच नहीं होगी। इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी, 2022 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बोर्ड ने 1 फरवरी, 2022 को आंसर की जारी की और 4 फरवरी, 2022 तक ऑब्जेक्शन विंडो एक्टिव कर की गई थी।

आपको बता दें, सीबीएसई की ओर से CTET की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 मार्कशीट में होगा QR कोड

सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट में एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन और वेरिफाई किया जा सकता है।

पढ़ें जरूरी बातें

छात्रों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि जब  वह अपना रिजल्ट देखें तो  ये जरूर चेक कर लें कि मार्कशीट में कोई गलती न होगा। इसलिए नीचे दी गई जानकारी को मार्कशीट में ध्यान से देखें।

— नाम और स्पेलिंग

—  परीक्षा = पेपर 1 या 2

— परीक्षा केंद्र का नाम

— अंकों की गणना, योग

— कट-ऑफ

— फोटोग्राफ

CTET Result 2021:  ऐसे चेक करें मार्कशीट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2- "CTET December 2021" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे जबकि एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंक 55 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने लिए 150 में से 90 अंक प्राप्त करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें