Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET date is not fixed yet full time for preparation prepare for CBSE CTET with these tips

CTET की तारीख अभी तय नहीं, तैयारी के लिए अभी पूरा समय, इन टिप्स से करें सीटीईटी की तैयारी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी के लिए जल्द ही तारीख की घोषणा होने वाली है। सीटीईटी के लिए नोटिफकेशन जारी हुई भी 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन परीक्षा की तारीखे के बारे में अभी जानकारी नहीं आ

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 18 Nov 2022 10:49 AM
share Share

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी के लिए जल्द ही तारीख की घोषणा होने वाली है। सीटीईटी के लिए नोटिफकेशन जारी हुई भी 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन परीक्षा की तारीखे के बारे में अभी जानकारी नहीं आई है। इसलिए उम्मीदवारों के पास काफी समय है और वो परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। यहां हम आपको परीक्षा के पैटर्न और उससे जुड़े टिप्स बताएंगे, जिससे आप तैयारी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सीटीईटी में 150 साल पूछे जाएंगे, इनके सही जवाब केलिए 150 ही अंक मिलेंगे और 150 ही मिनट भी दिए जाएंगे। यानी हर एक सवाल के लिए एक मिनट मिलेंगे। आपको बता दें कि एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के सावल होंगे और 5 सेक्शन होंगे, हर सेक्शन में 30 सवाल होंगे। इस तरह एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ गए होंगें। 

CTET Syllabus

सीटीईटी सिलेबस पेपर -1 और पेपर टू के लिए अलग है, लेकिन अपनी तैयारी करते समय कोशिश करें कि पूरा सिलेबस कवर करें। 
CTET paper 1 में चाइल्ड डेवल्पमेंट एंड पीडियालॉजी, भाषा-1, भाषा-2, पर्यायवरण, मैथ्स आते हैं।

CTET paper 2में चाइल्ड डेवल्पमेंट एंड पीडियालॉजी, भाषा-1, भाषा-2, सोशल साइंस, मैथ्स, साइंस आते हैं। सवाल हिंदी और इंगलिश दोनों में होते हैं।

आपको बता दें कि टीईटी को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीटेट पेपर -1 में सफल उम्मीदवार फर्स्ट क्लास से लेकर 5वीं क्लास तक के लिए होने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।सीटीईटी परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते हैं। सीटीईटी का प्रश्नपत्र – 1, कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों की पात्रता के लिए, जबकि प्रश्नपत्र – 2, कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए है। निर्धारित योग्यता को पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी एक या दोनों प्रश्नपत्र में परीक्षा दे सकते हैं 


क्या है सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 Eligibility )
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या 
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या 
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल  एजुकेशन)
या 
50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड

क्या है सीटीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 Eligibility )
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या 
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या 
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.
या 
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें